
मनोज तिवारी ने कहा, इस ट्रिक से कैराना और नूरपुर उपचुनाव की हार का बदला 2019 में लेगी भाजपा
बुलंदशहर। 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बाद पार्टी ने मोदी लहर में उत्तर प्रदेश में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की। लेकिन योगी सरकार के एक साल और मोदी सरकार के चार साल बाद भाजपा की यूपी के चार उपचुनाव में पार्टी की हार हुई।
वहीं इन चुनावों में गठबंधन पार्टियों ने जीत दर्ज कर 2019 लोकसभा चुनाव में मजबूत महागठंबधन बनाने का भी संकेत दिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं हैं। कोई कहता है कि भाजपा ने काम नहीं किया और महंगाई बढ़ी है जिसके चलते लोग नाराज हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इन चुनावों में धर्म और जाति के आधार पर वोट डाले गए। जिसके चलते भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं बुलंदशहर पहुंचे भाजपा सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गोरखपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर उपचुनाव में हुई भाजपा की हार पर बात करते हुए 2019 में जीतने की बात कही है। दरअसल, उन्होंने कहा कि जो कमियां निकल कर आईं हैं हम 2019 में उनमें सुधार करेंगे।
बता दें कि बुलन्दशहर के स्याना क्षेत्र के चंदियाना में एक मुस्लिम युवक ने गौशाला बनाकर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की है। रविवार को इसी गौशाला का निरीक्षण करने मनोज तिवारी यहां आ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुलन्दशहर में मुस्लिम युवक गौशाला चलाकर नि:स्वार्थ गायों की सेवा कर रहा है। तो उनसे रहा नहीं गया और गौशाला का निरीक्षण करने आ पहुंचे।
उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही मुस्लिम समाज के लोग समाज हित और भाईचारे के लिए काम करें तो इससे देश में भाईचारा तो बढ़ेगा ही साथ ही देश का विकास भी होगा।
Published on:
04 Jun 2018 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
