29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौलानाओं ने DM और SSP के साथ ली शपथ, कहा- आगे से नहीं होने देंगे ऐसी हिंसा- देखें वीडियाे

Highlights डीएम और एसएसपी धर्मगुरुओं से की शांति की अपील मौलानाओं ने सभी को दिया शांति बनाये रखने की संदेश प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ली शपथ

less than 1 minute read
Google source verification
bulandshahr.jpg

बुलंदशहर। नागरिकता संशोधन बिल (CAA) के विरोध में शुक्रवार को जिले में (Protester) प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई (Violence) हिंसा के बाद डीएम और एसएसपी सड़क पर है। रविवार को डीएम ने जिले के सभी धर्मगुरुओं के साथ (Meeting) बैठक की। इसमें सभी से शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने (DM) जिलाधिकारी और एसएसपी को भरौसा दिलाया कि ऐसी हिंसा हम आगे से नहीं होने देंगे। इस मौके पर मौलानाओं ने डीएम और एसएसपी के साथ शपथ भी ली।

CAA-NRC के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों ने चौकी समेत दर्जनों वाहनों में लगाई आग, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

बिल के विरोध में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने किया था बवाल, बंद करना पड़ा इंटरनेट

दरअसल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद (CAA) नागरिकता बिल संशोधन के विरोध में उतरे प्रदर्शन शुरू हो गया। इस दौरान अचानक ही हिंसा भड़क गई। मौके पर हजारों (Protesters) प्रदर्शनकारियों ने एकत्र होकर पुलिस पर (Stone Pelting) पथराव और वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया। इसके साथ ही हिंसा भड़कती देख आनन फानन में इंटरनेट को बंद कर दिया गया। सड़क पर उतरे (DM) डीएम और (SSP) एसएसपी ने स्थिति को संभाला।

मौलानाओं संग बैठक कर लोगों को समझाने की अपील की

वही डीएम और एसएसपी ने कलेक्ट्रेट पर मौलानाओं के साथ बैठक की। इस दौरान मौलानाओं ने कहा कि वह ऐसी हिंसा को सपोर्ट नहीं करते है। वह गांव-गांव जाकर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करेंगे। इस मौके पर सभी मौलानाओं ने पुलिस अधिकारियों के साथ शपथ ली कि इस तरह की हिंसा आगे से नहीं होगी। हम लोगों को इस विषय में समझायेंगे।