scriptबुलंदशहर हिंसा के आरोपी को इस पार्टी ने बनाया प्रदेश महासचिव, भाजपा भी बना चुकी है ‘महामंत्री’ | nishad party appointed shikhar aggarwal as pradesh maha sacheev | Patrika News
बुलंदशहर

बुलंदशहर हिंसा के आरोपी को इस पार्टी ने बनाया प्रदेश महासचिव, भाजपा भी बना चुकी है ‘महामंत्री’

-हिंसा को भड़काने से लेकर, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप
-शिखर अग्रवाल पर मुकदमा अभी कोर्ट में लंबित है

बुलंदशहरAug 08, 2020 / 11:16 am

Rahul Chauhan

photo6156542985970494133.jpg
बुलंदशहर। जनपद में 3 दिसंबर 2018 को हुई हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल को अब निषाद पार्टी ने अपना प्रदेश महासचिव बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने खुद उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। जिसके बाद शिखर और उसके समर्थकों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के साथ अपने फेसबुक और सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो पोस्ट रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सीवर संबंंधित शिकायत केे लिए इस नंबर पर करेें फोन, रोबोट तुरंत करने आएगा सफाई

बता दें कि गत14 जुलाई को भाजपा जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने शिखर अग्रवाल को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना समिति का जिला महामंत्री मनोनीत किया था। हालांकि बाद जमकर आलोचना होने पर जिला ईकाई और प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना समिति के कार्यकर्ताओं ने शिखर से किनारा करते हुए उसको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर के जंगलों में एक सप्ताह से दिख रही तेंदुए की आहट, दहशत में लाेग

गौरतलब है कि तहसील स्याना इलाके में इस हिंसा के बाद शिखर पर एनएसए भी लगाया गया था। लेकिन, बाद में जांच के दौरान एनएसए को हटा दिया गया था। हिंसा की इसी घटना में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या कर दी गई थी। मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो