
बुलंदशहर. लॉकडाउन-4 में जहां कई रेड जोन में बाजारों को सशर्त खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहीं बुलंदशहर जिला प्रशासन अभी कोई रिश्क लेने को तैयार नहीं है। लगातार कोरोना केस आने के कारण जिला प्रशासन का मानना है कि लोगों के बाजार में आने से संक्रमण बढ़ने की संभावना है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नियम कानून की जानकारी देते हुए अभी करीब दस दिन तक यानी लॉकडाउन-4 में बाजारों को खोलने की छूट नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही डीएम ने व्यापारियों साथ भी मीटिंग कर उन्हें जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन-4 18 मई से शुरू हो चुका है। बुलंदशहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज आ रहे हैं। इसको लेकर ज़िला प्रशासन सतर्क है। बुधवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने खुर्जा में संक्रमण की रोकथाम आदि को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बैठक के साथ कम्युनिटी किचिन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने बताया बाजारों में दुकानों को खोलने को लेकर जल्दबाजी थी। इस पर विराम लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी सप्ताह 10 दिन बाजार खोलने में कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता या मास्क पहनकर नहीं आता है तो उसको सामान नहीं देना है।
उन्होंने बताया कि हर हाल में संक्रमण को रोकना है। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जो कि बार्बर के माध्यम से आए हैं या झोलाछाप डॉक्टरों के माध्यम से आएं हैं। इसलिए दोनों से ही आम लोगों को दूर रहना है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल समेत सभी निजी अस्पतालों में भी आपातकालीन चिकित्सा सुविधा चालू हैं। इसलिए सभी लोग इमरजेंसी में स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। डीएम ने खुर्जा में व्यापारियों के साथ बैठक भी की और उनको कोरोना संकमण रोकने में बाज़ार बंद करने के लिये आगे आने की बात कही।
Published on:
20 May 2020 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
