
बुलंदशहर। केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन बुलंदशहर जो तस्वीर सामने आई है वो उन दावों पर पलीता लगा रही है। दरअसल हर गरीब को स्वास्थ्य सुविधा और सस्ते दामों पर दवाई का दावा किया गया, लेकिन बुलंदशहर में कुड़े के ढ़ेर में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड करीब 200 कार्ड मिले हैं। इसा वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
बलंदशहर के कोतवाली देहात के गांव नैथला हसनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर कूड़े के ढेर में आयुष्मान योजना की 200 से ज्यादा कार्ड कूड़े के ढेर पर मिले हैं। यह वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है।
इन कार्ड्स पर पीएम- सीएम के फोटो भी हैं। कूड़े के ढेर पर कार्ड पड़े होने का वीडियो हुआ वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप में मच गया। स्वस्थ विभाग के कर्मचारी और अधिकारी, प्रभारी सीएमओ का इस बारे में कहना है कि जून माह एनएम के बैग से कुछ कार्ड खो गये थे। जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। अब विभाग का कहना है कि कूड़े में साज़िश के तहत ये कार्ड डाले गए हैं।
वहीं ग्राम प्रधान नैथला हसनपुर कविता सिंह ने बताया है कि हमारे यहां पर ऐसा कोई कूड़े के ढेर पर कार्ड नहीं मिले हैं, अगर ऐसा होता है तो हम उनकी जांच कराकर आगे शिकायत कराएंगे। इस मामले में बुलन्दशहर के सीएमओ प्रभारी सुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले कार्ड का थैला एवं जरूरी कागजात खो गए थे, इसकी एफआईआर कोतवाली देहात में भी कराई गई थी ।
Published on:
15 Oct 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
