
बुलंदशहर हिंसा: गोकशी करने के आरोप में पुलिस ने तीन और किए गिरफ्तार, देखें वीडियो
बुलंदशहर. स्याना में हुए गोकशी के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि तीनों आरोपी गोकशी के मामले में लिप्त बताए गए है। अभी तक पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पकड़े गए तीनों ही आरोपी स्याना के रहने वाले है। दरअसल में 3 दिसंबर को गोवंश के अवशेष मिलने पर चिंगरावठी चौकी के पास में हिंसा भड़क गई थी। पुलिस ने बताया कि महाब गांव के पास इन आरोपियों ने गोकशी की थी। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, स्याना पुलिस को सूचना मिली थी कि 2/3 दिसंबर की रात महाब के जंगल में गोकशी करने वाले तीन आरोपी कस्बा आने वाले है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां अलर्ट हो गई। पुलिस ने तीनों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी स्याना के रहने वाले है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुलफाम, महबूब अली और अरविंद के रुप में की है। पुलिस ने बताया कि इन्होंने महाव के जंगलों में गौ हत्या कर गौ वंश फेंक दिए थे। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
बता दें कि महाब के जंगल में गोवंश मिलने के बाद में 3 दिसंबर को चिंगरावठी चौकी के पास में बवाल हो गया था। गुस्साई भीड़ ने चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ कर दी थी। इस घटना में स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार व एक अन्य ग्रामीण सुमित कुमाा की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में 28 आरोपियों के खिलाफ नामजद और 60 से अधिक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बताया गया है कि महाब के जंगल में गोकशी की गई थी। मौके पर गोवंश अवशेष मिलने के बाद में बवाल हुआ था।
Published on:
27 Dec 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
