27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से उसका चल रहा था प्रेम प्रसंग, एक रात मिल गया घर में, उसके बाद जो हुआ…

सुनील हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Bulandshahr

पत्नी से उसका चल रहा था प्रेम प्रसंग, एक रात मिल गया घर में, उसके बाद जो हुआ...

बुलंदशहर: सुनील हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है की आरोपी की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अंगोछा से गला घोंटकर सुनील की हत्या थी। आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था और शव को ईख के खेत में फेक कर फरार हो गए थे। बुलंदशहर कोतवाली देहात के नैथला हसनपुर में पिछले 28 दिसंबर के खेत में बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद तफ्तीश में पता चला कि सुनील बिरोड़ी ताजपुर का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद पता लगा कि गांव के दो युवकों उनकी हत्या कर दी थी। सुनील के संबंध प्रीतम की पत्न्नी से अवैध संबंध थे, इसलिए उसकी हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर को मिला हवाई सुविधा का तोहफा, 20 जनवरी के बाद भर सकेंगे उड़ान

मामले में प्रीतम सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी से 27.11. 2018 की रात को मिलने आया था। वह हमने उसको घर से जाने के लिए कहा तो वह नहीं गया और उसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद हमने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी, क्योंकि गांव में बदनामी हो रही थी। वहीं, एसपी सिटी ने बताया कि इसने हत्या के बाद उसी रात उसको बोरी में बंद करके मोटरसाइकिल पर ले आए और नैथला हसनपुर के पास गन्ने के खेत में फेंक दिया। इसके बाद बोरी को बंबा में बहा दिया और उसके बाद आरोपी फरार हो गए। जांच के बादज बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।