
बुलंदशहर। खुर्जा नगर के जक्शन चौकी क्षेत्र स्थित बापू नगर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या धार धार हथियार से की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच और छानबीन शुरू की। इसमें मृतक की पहचान आनिया निवासी युवक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र निवासी करतार सिंह का शव बृहस्पतिवार की देर रात खुर्जा नगर चौकी जक्शन के बापू नगर गांव के जंगल में बरामद हुआ है। जिस पर धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि करतार सिंह पहले मथुरा में रहता था और अब यह आनिया में रहने लगा था। इस मामले की जांच की जा रही है किन लोगों ने उसकी हत्या की है। हत्या की वजह क्या है। मौके पहुंचे सीओ गोपाल सिंह ने बताया खुर्जा नगर क्षेत्र के जक्शन चौकी क्षेत्र में करतार सिंह नाम के युवक का शव मिला है जिस को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हत्या की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
Published on:
29 Nov 2019 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
