
ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर शादी से 1 दिन पहले दूल्हे की कर दी गई थी हत्या, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बुलंदशहर . गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में दूल्हे की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। आरोपी से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है।
बता दें कि मोहल्ला रामनगर निवासी प्रतीक की 22 जून को शादी होनी थी। शादी से एक दिन पहले प्रतीक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। शादी से एक दिन पहले नितिन की सगाई की रस्म चल रही थी। उसी दौरान दूल्हे नितिन के पास किसी का फोन आया और वह चला गया। जैसे ही वह मौके पर पहुंचा तो पहले से मौजूद युवकों ने गोलियों से भून दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में परिजनों ने अपराध की दुनिया का बादशाह रहा युद्धवीर सिंह बाटा के बेटे नितिन बाटा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, उसी दौरान पुलिस को हत्याकांड के मुख्य आरोपी नितिन का सुराग मिला। नितिन बाटा गुलावठी के सिरोधन गांव का रहने वाला है। नितिन बाटा के पिता युद्धवीर सिंह बाटा गाजियाबाद बुलंदशहर, नोएडा समेत अन्य जिलों में कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा। बाद में युद्धवीर सिंह की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई।
एसएसपी एन. कोलांची ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड को नितिन बाटा ने अंजाम दिया है। मृतक का आरोपी नितिन से शादी से 1 दिन पहले कहासुनी हुई थी। स्कूटी में टक्कर हो गई थी, जिस बात से नाराज होकर आरोपी ने प्रतीक की गोली गोली मारकर हत्या कर दी।
Published on:
28 Jun 2019 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
