27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी अंदाज में बिहार ले जाई रही थी लाखों की शराब, यूपी पुलिस ने प्लान कर दिया फेल, देखें वीडियो

Highlights: -मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर फिल्मी अंदाज में कैंटर में भारी मात्रा में शराब छिपाकर ले जा रहे हैं -मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए सिकन्द्राबाद पुलिस ने हाईवे पर देर रात चेकिंग शुरू कर दी -चेकिंग के दौरान ही पुलिस को शराब से भरा केंटर बुलंदशहर की ओर जाता दिखाई दिया

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-01-22_16-58-40.jpg

बुलंदशहर। जनपद की सिकन्द्राबाद पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कैंटर के ज़रिए हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 130 पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि पुलिस अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि हरियाणा मार्का शराब की ये बड़ी ख़ेप बिहार पहुंचाई जानी थी।

यह भी पढ़ें : छात्र की साइकिल चुराना पड़ा भारी, ढूंढकर लोगों ने मार-मारकर कर दिया बुरा हाल, देखें वीडियो

पुलिस अधिकारियों की मानें तो बुलंदशहर की सिकन्द्राबाद पुलिस को मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर फिल्मी अंदाज में कैंटर में भारी मात्रा में शराब छिपाकर ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए सिकन्द्राबाद पुलिस ने हाईवे पर देर रात चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान ही पुलिस को शराब से भरा केंटर बुलंदशहर की ओर जाता दिखाई दिया। जिसकी घेराबंदी कर पुलिस ने 130 अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

यह भी पढ़ें: UP में महंगी होगी बीयर और शराब, लाइसेंस लेने के लिए भी चुकाने होंगे अधिक दाम

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस को देर रात चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर 130 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है जो हरियाणा से बिहार जा रही थी। जिसमें संदीप और दीपक नाम के युवक को पकड़ा है जो हरियाणा के रहने वाले हैं। फिलहाल इनकी गिरफ्तारी करके जेल भेजा जा रहा है और इनसे पूछताछ की जा रही है कौन-कौन लोग इनके गैंग में शामिल हैं। उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।