
बुलंदशहर। सिकंदराबाद में लगने वाले जाम में मंगलवार को एसडीएम फंस गए। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया और बस वालों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, पुलिसकर्मियों ने बस के ड्राइवर को जमकर पीटा और बस को कोतवाली मेंं बंद कर उसका चालान कर दिया।
सिकंदराबाद नगर हाईवे बढ़ते ट्रैफिक के साथ अवैध वाहनों भी रोड पर खड़े हो जाते हैं। मिनी बस व टैंपो स्टैंड कोतवाली के सामने से ही संचालित होते है। हालत यह है कि बुलंदशहर तक जाने वाली मिनी बस व टेंपों सवारियों को बैठाने के चक्कर दूसरे की परवाह नहीं करते हैं। जिससे पीछे आ रहे वाहनों की कतार लग जाती हैं। लेकिन प्रशासन लाख कवायद के बावजूद इन स्टैंडों को नहीं हटवा सका है। मंगलवार शाम एसडीएम रविशंकर सिंह दनकौर रोड से लौट रहे थे। कोतवाली के सामने एक मिनी बस सवारी लेकर चल रही थी। काफी देर बाद भी एसडीएम की कार को साइड नहीं मिली। बताया गया कि एसडीएम की कार चला रहे ड्राइवर ने काफी हूटर भी बजाया, लेकिन चालक के कान पर जूं नहीं रेंगी।
जिससे गुस्साए एसडीएम ने स्टाफ को बस को रोकने का हुकुम दिया। स्टाफ ने बस को रोक लिया। एसडीएम के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बस को कब्जे में ले लिया। उसके बाद दूसरी बस अवैध स्टैंड पर रुकी तो उसे भी कब्जे में ले लिया गया। सवारियों को उतार कर बसों को सीज कर दिया। एसडीएम रविशंकर सिंह ने बताया कि आए दिन निजी वाहनों की वजह से रोड पर जाम लगता है।
Updated on:
18 Mar 2020 11:40 am
Published on:
18 Mar 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
