31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: भाजपा की सूची जारी होते ही शुरू हुआ मोदी के इस खास केंद्रीय मंत्री का विरोध, लोग बोले- वोट तो दूर एक गिलास पानी भी नहीं देंगे

- गौतमबुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के विरोध का वीडियो वायरल- 'पांच साल में पांच मिनट भी नहीं हमारे गांव को' स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर विरोध में उतरे युवा

2 min read
Google source verification
bulandshahr

VIDEO: भाजपा की सूची जारी होते ही शुरू हुआ इस सांसद का विरोध, लोग बोले- वोट तो दूर एक गिलास पानी भी नहीं देंगे

बुलंदशहर. जैसे-जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल अपने-अपने पत्ते खोलने लगे हैं। गुरुवार को जारी हुई भाजपा के 182 प्रत्याशियों की सूची में गौतमबुद्ध नगर लोक सभा सीट से केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा को फिर से टिकट दिया गया है। वहीं डॉ. महेश शर्मा का नाम घोषित होते ही उनका विरोध भी शुरू हो गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल में 'पांच साल में पांच मिनट भी नहीं हमारे गांव को' स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर विरोध में उतरे युवाओं का कहना है कि सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को वोट तो दूर एक गिलास पानी भी नहीं देंगे। साथ ही गौतमबुद्ध नगर सीट से सांसद के बहिष्कार की बात भी कहते दिख रहे हैं। यह वायरल वीडियो गौतम बुद्धनगर संसदीय क्षेत्र के गांव महीप जंगीर का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- IPL से पहले इस क्रिकेटर पर हुआ जानलेवा हमला, गंभीर हालत में ICU में भर्ती, देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भाजपा ने अपने 182 प्रत्याशियों की सूची का ऐलान किया है, जिसमें गौतमबुद्ध नगर लोक सभा सीट से वर्तमान सांसद डॉ. महेश शर्मा को फिर से टिकट दिया गया है। डॉ. महेश शर्मा के नाम का ऐलान होते ही क्षेत्र में उनका विरोध शुरू हो गया है। गौतमबुद्ध नगर लोक सभा क्षेत्र के गांव महीप जंगीर में वर्तमान सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रदर्शन करते लोग सांसद को खूब खरी-खरी सुना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- दलित भाजपा सांसद के खिलाफ बगावत सामने आते ही हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, कट सकता है टिकट

लोगों का आरोप है कि डॉ. महेश शर्मा 5 साल से सांसद हैं, लेकिन वह एक भी बार भी 5 मिनट के लिए हमारे गांव में नहीं आए हैं। उनका कहना है कि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा न तो किसी के दुख-दर्द और न ही किसी खुशी के मौके पर गांव में आए हैं। 2014 में लोक सभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने गांव की शक्ल तक नहीं देखी है। इसलिए गांव में कोई विकास कार्य भी नहीं हुआ है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हम महेश शर्मा का विरोध कर रहे हैं। हम उनको वोट नहीं देंगे और बहिष्कार करेंगे। क्योंकि महेश शर्मा हमारे गांव में एक बार भी नहीं आए हैं और न ही कोई काम कराया है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019: यूपी की इस सीट को लेकर राजनाथ सिंह हुए सख्‍त, अपने उम्‍मीदवार को देना चाहते हैं मौका!