
BIG BREAKING: बुलंदशहर में भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर और भाजपा नेता की हुई हत्या की जांच सीएम ने एसआईटी को सौंपी
बुलंदशहर. स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी एरिया के जंगल में गोवंश मिलने के बाद हुए बवाल में इंस्पेक्टर व भाजपा नेता की गोली लगने से मौत हो गई। भड़की हिंसा के बाद में पुलिस, ग्रामीण व हिंदू संगठन आमने सामने आ गए थे। मौके पर इक्टठा भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। चौकी में आगजनी व तोड़फोड़ की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है। सीएम ने पुलिस महानिदेशक इंटीलीजेंस एसबी शिराडकर को मौके पर पहुंचकर 2 दिन जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीजी लॉ एंड आॅर्डर ने बताया कि इस मामले में सीओ समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हुए है। वहीं प्रदर्शनकारी भी घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र की चिंगरावठी चौकी के जंगल में भारी मात्रा में मांस पड़ा हुआ था। यह प्रतिबंधित पशु का होने क आरोप लगाते हुए ग्रामीणों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई और रोड जाम कर दी। गुस्साई भीड़ ने गढ़ बुलंदशहर रोड पर चिंगरावठी गांव के पास रोड को जाम कर बवाल करना शुरू कर दिया। उसी दौरान स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार भी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान स्याना पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाने का प्रयास किया। जिसको लेकर भीड़ ने उग्र रुप धारण कर लिया। उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। आरोप है कि पुलिस पर पथराव के बाद में फायरिंग की। फायरिंग को देखते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। बताया गया है कि गोली लगने से स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार की मौत हो गई। इसी घटना में सुमित नाम के शख्स की मौत हो गई थी। भीड़ ने चौकी में आग लगा दी। इस दौरान काफी वाहन जला दिए गए।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है। जांच के लिए पुलिस महानिदेैशक इंटीलीजेंस एसबी शिराडकर को मौके पर भेजा गया है। साथ ही 2 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है। सीएम ने कहा कि घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
03 Dec 2018 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
