12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

32 बीघा जमीन पर बना आरएसएस का सैनिक स्कूल, इसी सत्र से होगा शुरू

इस स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक की होगी पढ़ाई इस वर्ष 160 छात्रों का ऑनलाइन होगा पंजीकरण पास होने के बाद सेना, नेवी और एयर फोर्स में होंगे भर्ती

2 min read
Google source verification
school.png

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राष्ट्रीय सेवक संघ के निर्देशन में सेवा भारती के तत्वाधान में एक सैनिक स्कूल का निर्माण किया गया है। यह सेकूल सीबीएसई पैटर्न पर संचालित होगा। इस स्कूल में बच्चों की ट्रेनिंग अप्रैल माह से शुरू की जाएगी। इस स्कूल के पहले सत्र में कक्षा 6 में करीब 160 छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा, जिनकी शिक्षा चार खंडों में की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान के शहर में दो युवा दोस्तों की हत्या के बाद कर दिया गया ऐसा हाल

गौरतलब है कि आरएसएस द्वारा बुलंदशहर के शिकारपुर में रज्जू भइया सैनिक विद्या मंदिर के नाम से एक स्कूल का निर्माण किया गया है। जहां अप्रैल माह से छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सैनिक बनने के गुण भी विकसित किए जाएंगे। इन छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा दी जायेगी। इसके अलावा स्कूल में सभी फौजी यानी कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह स्कूल पूर्णतः आवसीय होगा। इस स्कूल के इसी सत्र से शुरू होने की संभावना है, जिसको लेकर संघ से जुड़े सभी संगठन सहयोग में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान के शहर में पुलिस ने मुठभेड़कर दो को मारी गोली

स्कूल का नाम संघ के पूर्व सर संघ संचालक रज्जु भैया के नाम पर रखा गया है, जो कि इस गांव से कुछ दूरी स्थित बनैल गांव के निवासी थे। जब पत्रिका संवाददाता ने इससे जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की, साथ ही बताया कि किस तरीके से इसका विकास और परिदृश्य मस्तिष्क में रखकर निर्माण किया गया है। इन छात्रों को शिक्षा के साथ ही आर्मी की ट्रेनिंग देने का उद्देश्य केवल देश की सेवा के लिए होगा, जिन्हें शिक्षा पूर्ण करने के बाद आर्मी के लिए चयन किया जाएगा। स्कूल के लिए शिकारपुर के गांव खंडवाया के ही एक पूर्व सैनिक राजपाल सिंह ने 32 बीघा जमीन को स्कूल के लिए दान में दी है ।