22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulandshahr: बारिश ने दिखाया ऐसा ताड़व, सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिरी

खबर की खास बातें: . स्कूल की बिल्डिंग थी जर्जर . रविवार होने की वजह से टला बड़ा हादसा  

less than 1 minute read
Google source verification
school.png

बुलंदशहर. प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग की तस्वीरें पहले सामने आती रही है। इन्हें दुरुस्त कराने को लेकर भी शासन और प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं। शिक्षा पर प्रदेश सरकार पैसे तो खर्च करती है, लेकिन ज्यादातर स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हालत में है। एक ऐसा ही मामला बुलंदशहर में सामने आया है। यहां रविवार को बारिश की वजह से डिबाई का स्कूल नंबर 8 कन्या जूनियर विद्यालय की छत भरभरा कर गिर गई।

यह भी पढ़ें: माह के पहले दिन लोगों को लगा तगड़ा झटका, रसोई गैस के साथ CNG भी हुई महंगी

अच्छी बात रही कि रविवार का दिन और स्कूल बंद था। यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कन्या जूनियर विद्यालय में इस वक्त 78 छात्राएं हैं, हादसे के बाद इलाके के एसडीएम और तहसील के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। स्कूल की छत गिरने के बाद सभी बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा।

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी। जिसका तत्काल मौके पर पहुंचकर मुआयना कराया गया। स्कूल के सभी बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। नई बिल्डिंग तैयार कराने के लिए इंजीनियर से नक्शा बनवाकर शासन को भेजा जा रहा हैै।