
बुलंदशहर. प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग की तस्वीरें पहले सामने आती रही है। इन्हें दुरुस्त कराने को लेकर भी शासन और प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं। शिक्षा पर प्रदेश सरकार पैसे तो खर्च करती है, लेकिन ज्यादातर स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हालत में है। एक ऐसा ही मामला बुलंदशहर में सामने आया है। यहां रविवार को बारिश की वजह से डिबाई का स्कूल नंबर 8 कन्या जूनियर विद्यालय की छत भरभरा कर गिर गई।
अच्छी बात रही कि रविवार का दिन और स्कूल बंद था। यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कन्या जूनियर विद्यालय में इस वक्त 78 छात्राएं हैं, हादसे के बाद इलाके के एसडीएम और तहसील के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। स्कूल की छत गिरने के बाद सभी बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी। जिसका तत्काल मौके पर पहुंचकर मुआयना कराया गया। स्कूल के सभी बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। नई बिल्डिंग तैयार कराने के लिए इंजीनियर से नक्शा बनवाकर शासन को भेजा जा रहा हैै।
Updated on:
01 Sept 2019 03:33 pm
Published on:
01 Sept 2019 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
