27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: शिवसैनिकों ने योगी सरकार से की इन अधिकारियों को हटाने की मांग

बुलंदहशर में काला आम पर जमा हुए शिवसेना कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं में नगर पालिका और चेयरमैन के खिलाफ दिखा गुस्‍सा डीएम के माध्‍यम से सीएम योगी आदित्‍यनाथ को भेजा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
shiv sena

बुलंदशहर। जनपद में गुरुवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। जिला प्रमुख सर्वेश राणा के नेतृत्व में शिवसेना के कार्यकर्ता काला आम पर एकत्र हुए। वहां उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं में नगर पालिका और चेयरमैन के खिलाफ गुस्सा साफ दिखाई दिया।

गायों का मुद्दा उठाया

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि ईओ और चेयरमैन को हटाया जाए। उन्होंने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्‍यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। इसमें उन्होंने बताया कि बुलंदशहर में दुर्घटनाओं में घायल गायों का कोई भी देखभाल करने वाला नहीं है। ईओ और चेयरमैन अपने हाथ खड़े कर देते हैं। वे किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। मृत गायों को आवारा जानवर नोंच-नोंचकर खा रहे हैं मगर इस ओर नगर पालिकाओं का ध्यान बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने जल निगम के ठेकेदारों द्वारा सीवर लाइन खुदाई के दौरान अनियमितता बरते जाने के संबंध में भी शिकायत की है। उ नका कहना है कि जगह-जगह गड्ढे होने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर