30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सगा बेटा बना हैवान, 60 साल की मां के साथ की दरिंदगी, कहता- मेरे साथ पत्नी की तरह रहो

Bulandshahr: बुलंदशहर में रिश्तों को तार तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।

2 min read
Google source verification
Bulandshahr

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां का रेप किया। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजी सुनाई है। इसके साथ ही, सुनवाई में अपर जिला न्यायाधीश वरुण मोहित निगम ने दोषी पर 51,000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

दरअसल, यह घटना 16 जनवरी 2023 की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, FIR रिपोर्ट में लिखा गया है कि दोषी अपनी मां के साथ मवेशियों के लिए खेत से चारा लाने गया था। यहां उसने अपनी मां के साथ बलात्कार किया। जानकारी के मुताबिक, दोषी चाहता था कि पिता के मौत के बाद उसकी मां पत्नी की तरह उसके साथ रहे। 

दोषी बेटे ने दी थी जान से मारने की धमकी

दोषी बेटे ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अपने बेटे की धमकी के बावजूद, महिला ने घटना के बारे में अपने पड़ोसियों को बताया, जिन्होंने फिर पीड़ित के छोटे बेटों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद इस मामले में पुलिस में FIR दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें: बिजनौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, बोले- अपराधी अपराध करने से डरें, वर्दी का होना चाहिए डर

‘मां ने बेटे पर लगाई धारा 376’

सरकारी वकील विजय कुमार शर्मा ने IANS से बातचीत के दौरान कहा, "आज माननीय अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। मैंने अपनी प्रैक्टिस के वर्षों में कभी किसी मां को धारा 376 जैसे गंभीर अपराध में रोते हुए अपने बेटे पर रेप का आरोप लगाते नहीं देखा या सुना है। उसने अपने साक्ष्य में 10-20 बार रोते-रोते कहा है कि मेरे साथ मेरे बेटे ने बलात्कार किया है।"

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के US दौरे पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- विदेश में मजबूत की भारत की छवि

दोषी बेटे पर लगी ये धाराएं

21 जनवरी, 2023 को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही, दोषी बेटे को 22 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था।