17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर

हार्इस्कूल की छात्रा को जिंदा जलाने के विरोध में सपा नेताआें ने की यह मांग, भीड़ देख पहुंची पुलिस -देखें वीडियो

योगी सरकार पर साधा निशाना कही एेसी बात

Google source verification

बुलंदशहर।आगरा में हार्इस्कूल में पढ़ने वाली एक किशोरी को दो बाइक सवार आरोपियों द्वारा जिंदा जलाने से उसकी मौत हो गर्इ।इसको लेकर बुलंदशहर के खुर्जा में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देर शाम कैंडल मार्च निकाला।कैंडल निकालकर सपा नेताआें ने किशोरी के हत्यारों को फांसी देने की सजा मांगी। शहर के अंबेडकर पार्क से बाल्मीकि चौक तक निकाला गया।पार्टी के नेताओं का आरोप है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ अन्याय हो रहा है।अपराधी खुलेआम एक छात्रा को जिंदा जला देते हैं और पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी तक नहीं कर पाती।पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर बुलंदशहर और आगरा की घटना को लेकर जमकर निशाना साधा।इस मौके पर कर्इ नेताआें ने कहा कि बुलंदशहर और आगरा की घटना में पुलिस का फैलियर साफ नजर आ रहा है।पुलिस दोनों ही मामलों में ढील दे रही है।

योगी सरकार को लेकर कही ये बात

वहीं मार्च में शामिल सपा नेता अब्दुल रबा ने कहा कि इस सरकार में गुंडाराज हो रहा है, लड़की के साथ हुई घटना के अभी तक आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। योगी सरकार में किसान ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस सरकार में लगातार अपराध बढ़ रहा है।