29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: स्कूल में पहले दिन झाड़ू लगाते मिले छात्र, टीचर ने कहा-बच्चे मर्जी से लगा रहे झाड़ू

खबरों की मुख्य बातें- सरकार की स्कूल चलो अभियान की उड़ी धज्जियां स्कूल के पहले ही दिन पढ़ने पहुंचे बच्चे झाड़ू लगाते मिले स्कूल के शिक्षकों ने कहा- बच्चे खुद ही लगा रहे झाड़ू

2 min read
Google source verification
bulandshahr

VIDEO: स्कूल में पहले दिन झाड़ू लगाते मिले छात्र, टीचर ने कहा-बच्चे मर्जी से लगा रहे झाड़ू

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेसिक शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान तो सरकार ने शुरू किया है। लेकिन स्कूलों में शिक्षकों ने झाड़ू लगाओ अभियान बच्चों से शुरू करवा दिया। ऐसे ही स्कूल चलो अभियान शुरू हुआ तो बच्चों का भविष्य क्या होगा इन तस्वीरों से साफ दिखाई दे रहा है।

दरअसल खुर्जा ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागराई कला स्कूल का मामला है, जहां बेसिक शिक्षा का स्कूल है। यहां छात्र-छात्राएं दोनों ही पढ़ने आते हैं। एक जुलाई से सरकार ने जोर-शोर से पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की थी। स्कूल खुल गए छात्र-छात्राएं स्कूल आने लगे, लेकिन इनसे स्कूल में आते ही झाड़ू लगवाने का काम करवाना शुरू कर दिया गया। जब यह बच्चा वीडियो में झाड़ू लगाते कैद हो गया तो स्कूल के हेड मास्टर और स्कूल की शिक्षिका दोनों सफाई देती नजर आयी।

इस मामले में भारत कुमार हेड मास्टर ने बताया कि हमने किसी बच्चों से झाड़ू लगाने के लिए नहीं कहा है। बच्चे अपने आप झाड़ू लगा रहे हैं। झाड़ू यहां पर सुबह को लग जाती है। इसमें हमने किसी बच्चे से नहीं कहा। वहीं सुमन टीचर ने बताया कि हम तो बच्चों को झाड़ू लगाने से रोक भी रहे थे। मगर बच्चे मानते नहीं अपने आप सफाई कर रहे थे फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि बेसिक शिक्षा अधिकारी टीचर पर कब तक कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही नौनिहाल बच्चे स्कूलों में झाड़ू लगाते नजर आएंगे.