28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Warranty officer murder : वारंट अफसर की गोली मारकर हत्या, आरोपी तहेरा भाई बंदूक सहित गिरफ्तार

Warranty officer murder सुबह जिले के गुलावठी में सेवानिवृत्त वारंट अफसर की उनके तहेरे भाई ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपी तहेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी बरामद हुई है। वारंटी अफसर की हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
वारंट अफसर की गोली मारकर हत्या, आरोपी तहेरा भाई बंदूक सहित गिरफ्तार

वारंट अफसर की गोली मारकर हत्या, आरोपी तहेरा भाई बंदूक सहित गिरफ्तार

Warranty officer murder जिले के गुलावठी थानाक्षेत्र में एयरफोर्स के सेवानिवृत्त एक वारंट अफसर को उनके तहेरे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को लासेंसी बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है। घटना थाना गुलावठी के गांव बिसाईच के माजरा नीमड़ी आजादनगर की है। जहां पर रिटायर्ड वारंट अफसर सत्यपाल सिंह सुबह अपने खेत में प्याज बोने गए थे। उनकी पत्नी सुमन देवी के अनुसार पति के तहेरे भाई वीरेंद्र सिंह भी गाली-गलौज करते हुए खेत पर पहुंच गए। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर वह घर से बाहर निकल आई।

आरोप है कि जब वह ट्यूबवेल पर पहुंची, तभी वीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे अमित के साथ उनके पति को गोली मार दी। पति की हत्या के बाद वह भी बेहोश हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी,सीओ सतेंद्र सिंह पहुंच गए। रिटायर्ड वारंट अफसर सत्यपाल सिंह का बड़ा बेटा विनयराज विदेश में और छोटा बेटा सोनिक नोएडा में रहता है। मृतका की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि उनका तहेरे भाई वीरेंद्र सिंह से विवाद चला रहा था।

यह भी पढ़ें : Police Encounter in Meerut : मेरठ पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो को लगी गोली

आरोप है कि दीपावली के दिन भी शाम को वीरेंद्र सिंह के बेटे अमित ने घर आकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया सुमन देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक कब्जे में ले ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। आरोपी के बेटे की तलाश की जा रही है।