Crime in Bulandshahr जिले के थाना खानपुर के गांव माजरा में मंदबुद्धि युवक को घर में गुड़ की चाय नहीं मिली तो उसने गांव में ऐसा कोहराम मचाया कि तीन लोगों को फावड़े से काटकर उनकी जान ले ली और करीब 10 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। एसपी सिटी के मुताबिक तीन लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज सीएचसी पर चल रहा है।
Crime in Bulandshahr
थाना खानपुर क्षेत्र के गांव माजरा में सुबह सब कुछ सहीं चल रहा था। अचानक से गांव में चीख पुकार मची और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर—उधर भागते दिखाई दिए। एक युवक फावड़ा घुमाता हुआ गांव में घूम रहा था और जो भी उसके सामने आ रहा था। उनको मार रहा था। युवक ने कुछ ही देर में फावड़े से तीन लोगों को काटकर उनकी जान ले ली। जबकि 10 लोगों को घायल कर दिया। दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो उनमें भी हड़कंप मच गया। इस मंदबुद्धि युवक का नाम बलवीर उर्फ बबलू है।
गुस्से में फावड़ा लेकर निकला रास्ते में युवक ने छेड़ा तो मचाया कोहराम
आरोपी युवक के परिजनों के मुताबिक उसने सुबह गुड़ की चाय मांगी थी। जिस पर उसकी मां ने कहा कि पहले खेत पर पानी देकर आए उसके बाद ही उसे गुड़ की चाय मिलेगी। इसके बाद वह फावड़ा लेकर घर से गुस्से में निकला। इसी दौरान उसे घर के पास रहने वाले एक युवक ने बबलू को कुछ कह दिया। इस पर मंदबुद्धि युवक ने पहले उस युवक को फावड़े से घायल किया। इसके बाद जो भी उसके समाने आया उसी को फावड़े से घायल करता चला गया।
चारा लेकर जा रही दुल्हनिया की लटका दी गर्दन
युवक बबलू को फावड़ा चलाता देख कुछ लोगों ने उसको रोकने की कोशिश की तो उसने तेजी से फावड़ा घुमाया। जिससे सिर पर चारा लेकर घर आ रही दुल्हनिया नामक वृद्धा के गर्दन पर फावड़ा लगा और उसकी गर्दन वहीं लटक गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने तीन लोगों की जान ले ली। महिला सहित दो की मौके पर मौत हुई जबकि तीसरे किसान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
आरोपी गिरफ्तार पहले भी कर चुका है वारदात
एसएसपी संतोष कुमार सिंह को ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मंदबुद्धि है। वह पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुका है। लेकिन पहले वो हल्की मारपीट या फिर किसी को गाली दे दिया करता था। इतना ही नहीं कई बार जानवरों के साथ भी मारपीट करता था। लेकिन मंदबुद्धि होने के कारण ग्रामीण कुछ नहीं कहते थे। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं गांव में तनाव व्याप्त है।