
फिर गर्माया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा, समर्थकों से भरी ट्रेन रवाना, देखें वीडियो-
बुलंदशहर. अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया के निर्देश पर बुलंदशहर से उनके समर्थक और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शनिवार देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हो गए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहले वे प्रवीण तोगड़िया की सभा में लखनऊ पहुंचेंगे और फिर वहां से अयोध्या के लिए कूच करेंगे। इस मौके पर तोगड़िया समर्थकों ने ट्रेन में जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि वे प्रदेश के प्रत्येक जिले से लखनऊ जा रहे हैं। लखनऊ में वे सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के लिए प्रवीण तोगड़िया के समर्थन में एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों 2 अक्टूबर को प्रवीण तोगड़िया बुलंदशहर आए थे। यहां वे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस दौरान तोगड़िया ने सरकार पर राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर खामोशी धारण करने का आरोप भी लगाया था। फिलहाल तोगड़िया समर्थक बुलंदशहर और खुर्जा जंक्शन से संगम एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए। इस मौके पर जिले के बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं में एकजुटता देखी गई। समर्थकों ने फोन पर बताया कि वे सुबह लखनऊ पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले से करीब पांच सौ कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे हैं। अब वे राम मंदिर के मुद्दे पर प्रवीण तोगड़िया का साथ देंगे।
Updated on:
21 Oct 2018 01:33 pm
Published on:
21 Oct 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
ट्रेंडिंग
