10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO फिर गर्माया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा, समर्थकों से भरी ट्रेन पहुंची लखनऊ, फिर दिखा 1992 जैसा नजारा

अयोध्या में राम मंदिर की मांग को लेकर तोगड़िया समर्थक लखनऊ पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification
bulandshahr

फिर गर्माया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा, समर्थकों से भरी ट्रेन रवाना, देखें वीडियो-

बुलंदशहर. अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया के निर्देश पर बुलंदशहर से उनके समर्थक और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शनिवार देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हो गए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहले वे प्रवीण तोगड़िया की सभा में लखनऊ पहुंचेंगे और फिर वहां से अयोध्या के लिए कूच करेंगे। इस मौके पर तोगड़िया समर्थकों ने ट्रेन में जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि वे प्रदेश के प्रत्येक जिले से लखनऊ जा रहे हैं। लखनऊ में वे सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के लिए प्रवीण तोगड़िया के समर्थन में एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे।

बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सीएम की सख्ती का असर, यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट-

बता दें कि पिछले दिनों 2 अक्टूबर को प्रवीण तोगड़िया बुलंदशहर आए थे। यहां वे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस दौरान तोगड़िया ने सरकार पर राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर खामोशी धारण करने का आरोप भी लगाया था। फिलहाल तोगड़िया समर्थक बुलंदशहर और खुर्जा जंक्शन से संगम एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए। इस मौके पर जिले के बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं में एकजुटता देखी गई। समर्थकों ने फोन पर बताया कि वे सुबह लखनऊ पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले से करीब पांच सौ कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे हैं। अब वे राम मंदिर के मुद्दे पर प्रवीण तोगड़िया का साथ देंगे।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

ट्रेंडिंग