8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर मुठभेड़ से थर्राया यूपी का ये शहर, पुलिस ने 25000 के इनामी समेत 6 बदमाशों को किया पस्त

एक साथ 6 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
encounter

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ पुलिस बदमाशों को सबक सिखाने के लिए सख्त नजर आ रही है। वहीं, कहीं न कहीं बदमाश भी अपना तांडव दिखाते नजर आ ही जाते हैं। ऐसा ही एक वाकिया सामने आया बुलन्दशहर में। बुलन्दशहर के औरंगाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25000 रुपए के इनामी अपराधी सहित 6 बदमाशों को अवैध असलों के साथ गिरफ़्तार करने में सफल रही। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश हरित गुज्जर 25000 का इनामी इनामी है। उस पर कई हत्या और लूट के मुक़दमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः स्कूल से घर जाते नौनिहालों की हालत देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े, स्कूलों में पढ़ते हैं आपके बच्चे तो जरूर पढ़ें ये खबर

यह भी पढ़ेंः फूलपुर व गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव के बाद अब इस चुनाव में भाजपा को चारों खाने चित करने की अखिलेश ने तैयर की रणनीति

पुलिस गिरफ्त में ये हैं शातिर 6 बदमाश। बीती रात मुठभेड़ के बाद बुलंदशहर जनपद की औरंगाबाद पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है की बीती रात चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अपराधी हरित अपने साथियों के साथ मिलकर दोबारा पुराने मुकदमे में वादी की पुत्री को उठाने और वादी रवि की हत्या करने के उद्देश्य से क्षेत्र स्थित इलना नहर पटरी पर खड़ा है।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस स्मार्ट सिटी में व्यापारियों ने दी पार्षदों को गोली मारने की धमकी, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म पीड़िता ने सुनाई आप बीती तो सहम गए लोग, मौलवी पर लगाए ये आरोप

इस सूचना पर थानाध्यक्ष औरंगाबाद मय पुलिस टीम के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर 6 बमदाशों को अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग