19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulandshahr: Vaishno Devi से लौटकर आए 7 महिलाओं व बच्‍चाें को बस ने रौंदा- देखें वीडियो

Highlights Bulandshahr के Narora में हुआ दर्दनाक हादसा Hathras, फिरोजाबाद व Aligarh के थे रहने वाले मुख्‍यमंत्री ने दो-दो लाख रुपये देने का किया ऐलान

3 min read
Google source verification
vlcsnap-2019-10-11-09h13m26s999.png

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) के नरौरा (Narora) में शुक्रवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक बस ने वैष्‍णो देवी (Vaishno Devi) की यात्रा करके आए सात महिलाओं व बच्‍चों को रौंद दिया। सातों श्‍मसान घाट जाने वाले रास्‍ते पर सड़क पर ही सो गए थे। हादसे के बाद पूरी सड़क खून से लाल हो गई। पुलिस ने बस को जब्‍त कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

नरौरा राजघाट पर गंगा स्‍नान के लिए चले गए कुछ लोग

हादसा शुक्रवार तड़के करीब साढ़े चार बजे जनपद के नरौरा थाना क्षेत्र (Narora Thana) में हुआ। आरोपी बस का चालक भी तीर्थयात्रियाें को लेकर आ रहा था। मृतकों में चार महिलाएं और तीन बच्‍चे हैं। सातों हाथरस, फिरोजाबाद और अलीगढ़ के रहने वाले थे। तीर्थयात्री वैष्‍णो देवी के दर्शन करने के बाद नरौरा राजघाट पर गंगा स्नान करने आए थे। जिस बस में ये सवार थे, वह भी निजी बस है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच उनकी शिनाख्त कराई और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें:Google ने बंद की अपनी ये 10 पॉपुलर Apps और Services, अब नहीं कर पाएंगे इनका इस्तेमाल

30 लोग सवार थे बस में

जानकारी के अनुसार, तीर्थ यात्रियों की एक बस (UP-86P-5696) में करीब 30 यात्री सवार थे। इनमें अधिकांश यात्री हाथरस के निवासी थे। वैष्णो देवी से इनकी बस रात करीब ढाई बजे थाना नरौरा क्षेत्र बैराज पर आई थी। इसमें से कुछ यात्री उतरकर स्नान करने चले गए जबक‍ि कुछ इधर-उधर चले गए। वहीं, चार महिलाएं और तीन बच्‍चे सड़क पर सो गए। उसी समय दूसरी बस (UP-81CT-0799) संभल की तरफ से आई। उसमें भी तीर्थ यात्री सवार थे। बस के चालक ने ध्यान नहीं दिया और सो रहे लोगों पर बस चढ़ा दी। इससे सातों की मौके पर मृत्यु हो गई। सूचना पर तत्काल एसएसपी और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:दिवाली पर इस बार बिना इस चीज के नहीं बजा सकेंगे पटाखे, जानिए क्यों

बस में ज्‍यादातर यात्री हाथरस के थे

हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में सफर कर रहे एक यात्री राजेश ने बताया कि मरने वालों में महिलाएं और बच्‍चे थे। बस में अधिकांश लोग हाथरस के थे। वे सभी कटरा में वैष्‍णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों की बस रात करीब ढाई बजे आई थी। बस के लगभग सात पैसेंजर बस के आगे थोड़ी दूरी पर श्‍मसान घाट जाने वाले रास्‍ते पर सो गए थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे दूसरी तीर्थ यात्रियों की बस आई है। बस ने श्‍मसान घाट जाने वाले रास्‍ते की ओर टर्न करने का प्रयास किया तो सातों लोग चपेट में आ गए। रास्‍ते में लाइट की व्‍यवस्‍था नहीं होने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से बात की जाएगी। भविष्‍य की इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:रुपए डबल करने का लालच देकर लोगों के करोड़ों लेकर हुआ था फरार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

मृतकों के नाम व पते
1. फूलवती पत्नी महेंद्र सिंह (उम्र 65 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस
2. माला देवी पत्नी उदयवीर (उम्र 32 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस
3. शीला देवी पत्नी सरनाम सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
4. योगिता पुत्री सरनाम सिंह (उम्र 5 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
5. कुमारी कल्पना पुत्री उदयवीर (उम्र 3 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा जिला हाथरस
6. रेनू पत्नी जितेंद्र (उम्र 22 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़
7. संजना पुत्री जितेंद्र (उम्र 4 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़