scriptभाजपा के लिए बढ़ी मुसीबत केंद्रीय मंत्री के ‘गांव’ में लोगों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार, ये बतार्इ वजह | villagers protest against bjp and boycott 2019 loksabha election | Patrika News

भाजपा के लिए बढ़ी मुसीबत केंद्रीय मंत्री के ‘गांव’ में लोगों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार, ये बतार्इ वजह

locationबुलंदशहरPublished: Nov 14, 2018 01:02:00 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

गांव वालों ने जगह जगह लगाये इस स्लोगन के बोर्ड

news

भाजपा के लिए बढ़ी मुसीबत केंद्रीय मंत्री के ‘गांव’ में लोगों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार, ये बतार्इ वजह

बुलंदशहर।लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक अा रहे है, वैसे ही भाजपा की मुश्किले बढ़ती जा रही है।इसकी वजह विपक्षियों का एकजुट होने के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगातार आम लोगों द्वारा भाजपा नेताआें से दूरी बनाने के साथ ही गांव में घुसने से रोक लगाना है।वहीं अब बुलंदशहर के एक गांव में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद और विधायक का विरोध होना शुरू हो गया है।ताजा मामला शिकारपुर क्षेत्र के गांव चांदोक और कसर कला औरंगाबाद का है।दोनों ही गांव के सर्व समाज के लोगों ने एक पंचायत का आयोजन कर स्थानीय जनप्रतिनिधियो का विरोध किया और जिले के सांसद पर आरोप लगाते हुए गांव में किसी भी राजनीतिक दल को घुसने पर उसका विरोध करने की रणनीति पर एकजुटता दिखा नारेबाजी की है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेसियाें ने मोदी के नोटबंदी की इस बड़े काॅमेडियन के टीवी सीरियल से की तुलना

गांव के लोगों ने बैनर लगाकर शुरू किया विरोध

शिकारपुर क्षेत्र के गांव चांदोक और कसर कला औरंगाबाद के लोगों ने गांव में बैनर लगा दिए हैं और बैनर के ऊपर लिखा है रोड नहीं तो वोट नहीं गांव के सर्व समाज के लोगों ने अपने स्थानीय विधायक और जिले के सांसद के खिलाफ पंचायत का आयोजन किया।गुस्साएं ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र की सड़क लंबे समय से जर्जर है।इस तरफ़ जिले के सांसद और स्थानीय विधायक ध्यान नहीं दे रहे है।

 

विरोध दर्ज कराने के साथ ही गांव वालों ने लिया ये फैसला

गांव के लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए पंचायत में फैसला लिया कि वह आने वाले चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल के नेता का पुरजोर विरोध करेंगे।किसी को वोट नहीं देंगे।इस मौके पर गांव की सभी समाज के लोगों में एकजुटता देखने को मिली।ग्रामीणों का आरोप था कि लोकसभा के चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी को भी वोट नहीं देंगे।इस मौके पर उन्होंने स्थानीय विधायक और जिले के सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो