30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल बना तबेला, वीडियो देखर आंखों पर नहीं होगा विश्वास कि यह शिक्षा का मंदिर है

बारिश के दौरान स्कूलों में आवारा गोवंशों ने ली शरण 50 से ज्यादा जानवरों को ग्रामीणों ने दीवार को तोड़कर स्कूल में धकेला मौके पर पहुंचे एसडीओ ने जल्द इंतजाम करने के दिए आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
cows.png

बुलंदशहर. आवारा गोवंश को गौशाला में रखना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। आवारा गोवंश न सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों की जान पर बन आए हैं। हालात ये है कि आवारा गौवंशों से परेशान ग्रामीणों ने एक स्कूल की दीवार तोड़कर सभी जानवरों को वहां घुसा दिया। प्रवेश करा दिया प्रशासन के मौके पर पहुंचने पर छुट्टे गौवंशो को रखने की व्यवस्था की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें: फर्जी तरीके से नियुक्ति पाकर सरकारी खजाने को चूना लगाने वाली 6 नर्सों के खिलाफ मुकदमा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद तहसील के गांव हृदयपुर में शुक्रवार को आवारा गोवंश को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि छुट्टे गोवंश न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि बच्चों, बूढ़ों और अन्य लोगों को भी घायल कर जान-माल के लिए खतरा बने हुए हैं। लिहाजा, 50 से अधिक जानवरों को ग्रामीणों ने एक स्कूल की दीवार को तोड़कर स्कूल में प्रवेश करा दिया। इससे परेशान होकर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की छुट्टी कर दी और घटना की जानकारी बीडीओ समेत तमाम प्रश्सानिक अधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ गाजियाबाद में भी हुआ बड़ा प्रदर्शन, देखें वीडियो

इसके बाद मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत ने सारी स्थिति समझी और कहा कि उच्च अधिकारियों को हालात से अवगत करा दिया गया है। जल्द ही गो वंशों को रखने के लिए उचित व्यवस्थाएं कर दी जाएगी।