24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर में खुलेगा पश्चिम यूपी का पहला डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक, मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

यूपी के बुलंदशहर में पश्चिम उत्तर प्रदेश का पहला डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक खुलेगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को डॉक्टर परामर्श के साथ अन्य चिकित्सीय सुविधाएं दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
Digital Doctor Clinic in Bulandshahr

बुलंदशहर में खुलेगा पश्चिम यूपी का पहला डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

प्रदेश के जिलों में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक खोले जाएंगे। जहां वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मरीजों को डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। इसकी शुरूआत यूपी के बुलंदशहर जिले से की जाएगी। 'डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक ' प्राइमरी हेल्थ सेंटर की तर्ज पर काम करेंगे। जहां न केवल ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टर्स परामर्श देंगे। बल्कि इनमें हेल्थ केयर असिस्टेंस के साथ लैबोरेटरी की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध होगी। डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत पश्चिम यूपी में बुलंदशहर में खोले जाएंगे। जिसके बाद इसे पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा।

बता दें निजी निवेश के माध्यम से योगी सरकार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की पहल करने जा रही है। इसका उद्देश्य जिलों के गांवों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारना है। जिससे मरीजों को रियायती दरों पर गंभीर बीमारियों में चिकित्सीय परामर्श के साथ दवाइयां और पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा भी मिलेगी।

डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक में नियुक्त होगी डॉक्टर्स की टीम
डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक के लिए योगी सरकार ने ओबदु ग्रुप के साथ एमओयू किया है। ओबदु ग्रुप यूपी में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने जा रहा है। ग्रुप फाउंडर और सीईओ संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की मदद से बुलंदशहर के 20 केंद्रों के माध्यम से इस स्टार्ट-अप की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद इसको धीरे-धीरे अन्य जिलों के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल डॉक्टर्स क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 5 डॉक्टरों की नियुक्त की गई है। उन्होंने बताया कि स्टार्ट-अप को लेकर कुछ अन्य इन्वेस्टर्स से बातचीत हो रही है।

ग्रामीणों को चिकित्सीय लाभ मिलेगा
जिले में डिजिटल डॉक्टर्स क्लीनिक खोले जाने से ग्रामीणों को चिकित्सीय लाभ मिलेगा। जिससे ग्रामीण झोलाछाप चिकित्सकों के चंगुल से बच सकेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बीमार लोगों को चिकित्सीय सुविधा के लिए दूर नहीं जाना होगा। उनको डिजिटल डॉक्टर्स क्लीनिक के माध्यम से ही सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी।