30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DM ऑफिस पर सिख समाज की महिलाओं ने संकीर्तन कर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

Highlights . लोगों ने जिला प्रशासन पर नगर संकीर्तन निकालने की परमिशन में देने का लगाया पक्षपात पूर्ण रवैया का आरोप . विरोध में महिलाओं ने किया डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन. जिसके बाद प्रशासन ने बदला अपना फैसला  

less than 1 minute read
Google source verification
sikh.png

बुलंदशहर। सिख समाज के लोगों ने जिला प्रशासन पर नगर संकीर्तन निकालने की परमिशन देने में पक्षपात पूर्ण रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया है। विरोध में सिख समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के पास संकीर्तन कर विरोध प्रदर्शन किया। संकीर्तन में भारी संख्या में महिला और लोग मौजूद रहे। विरोध को देखते हुए प्रशासन ने अपना निर्णय पलट दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने परंपरागत तरीके से जुलूस आदि कार्यक्रम की परमिशन देने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ेंः मुरादाबाद के चर्चित पहलवान अब्दुल्ला पठान ने Sunny Leone के साथ की डेट

सिख समाज की महिलाएं व लोग गुरुद्वारे भजन का आयोजन करती है। सिख समाज के लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें जुलूस निकालने की परमिशन नहीं दी। जिसके विरोध में महिलाएं और पुरुष मंजीरे ढोलक लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन पहुंचे। यहां करीब उन्होंने 3 घंटे तक लगातार संकीर्तन किया। संकीर्तन को देख प्रशासन के अधिकारी भी सख्ते में आ गए। जिसके बाद उन्होंने निर्णय को बदलते हुए सिख समाज के लोगों को जुलूस व संकीर्तन आदि की परमिशन दे दी। नगर संकीर्तन व जुलूस निकालने की परमिशन जारी होने के बाद सिख समाज के लोगों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

उधर सीओ सिटी राघवेंद्र का कहना है कि सिख समाज के लोगों में कुछ कंफ्यूजन हो गया था। जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया, लेकिन जब उनकी गलतफहमी दूर की गई तो उनका प्रदर्शन समाप्त हो गया। परंपरागत तरीके से जुलूस और संकीर्तन निकाला जाएगा।