31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध शराब बेचने पर बिफरी महिलाओं ने कोतवाली में किया जमकर हंगामा, कर दिया यह बड़ा ऐलान

खबर की खास बातेंः- 1. शिकायत करने के बाद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोेप 2. आए दिन अराजक तत्व करते है महिलाओं से छेड़छाड़3. पुलिस ने महिलाओं को दिया कार्रवाई करने का आश्वासन  

less than 1 minute read
Google source verification
women

अवैध शराब बेचने पर बिफरी महिलाओं ने कोतवाली में किया जमकर हंगामा, कर दिया यह बड़ा ऐलान

बुलंदशहर. सिकंदराबाद के फरीदपुर गांव की महिलाओं ने अवैध शराब बेचने के विरोध में नगर कोतवाली में जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने आरोप लगाए है कि पुलिस की मिलीभगत के चलते गांव में अवैध शराब बेची जा रही है। पुलिस आरोेपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, रात में भी डयूटी पर तैनात रहेंगे अधिकारी व कर्मचारी

महिलाओं का आरोप है कि फरीदपुर गांव में हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बेची जा रही है। जिसकी वजह से गांव में अराजक तत्व एक्टिव है। ये अराजक तत्व आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते है। जिसके विरोध में ग्रामीण एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए पुलिस के सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंचे। कार्यवाही करने का आश्वासन देकर आक्रोशित महिलाओं को समझाकर शांत कराया। महिलाओं का आरोप है कि हरियाणा की शराब खुले में बिना किसी रोक टोक के बेची जा रही हैं। आरोप है कि महिलाएं कई बार शराब माफियाओं की शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन सुनने को तैयार नही है। महिलाओं का कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द ही शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: चुनाव खत्म होते ही अब लगेगा लोगों को बिजली का बड़ा झटका, इतने फीसदी दाम बढ़ाने की तैयारी

फरीदपुर निवासी शेरपाल व नरेंद्र का आरोप है कि गांव में कुछ लोग हरियाणा की शराब बेचते है। शराब पीकर हंगामा और महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। वहीं, सीओ गोपाल सिंह ने बतायाा कि गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

VIDEO: ईद पर 100 लड़कों को गले लगाकर बधाई देने वाली युवती के साथ मारपीट