
बुलंदशहर हिंसा की पूरी कहानी, मुख्य आरोपी योगेश राज की जुबानी, देखें वीडियो
बुलंदशहर। स्याना में कथित गौकशी के बाद भड़की हिंसा में जहां इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं इसका मुख्यारोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अभी तक पुलिस ने 27 लोगों को नामजद करते हुए कुल 87 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया है। बुधवार को फरार चल रहे योगेश राज ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने सोमवार को हुई घटना का जिक्र किया है।
वीडियो में योगेश राज बता रहा है कि 'पुलिस मुझे इस प्रकार प्रस्तुत कर रही है कि जैसे मेरा कोई बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। सोमवार के दिन दो घटनाएं घटित हुई। इसमें पहली घटना स्याना के नजदीक गांव महाव में गोकशी की हुई। जिसकी सूचना पाकर मैं अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। यहां पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मामले को शांत करके हम सब लोग साथियों के साथ स्याना थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे।
थाने में जब बैठे हुए थे तो जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त स्थल पर ग्रामिणों ने पथराव कर दिया। इस दौरान फायरिंग में एक युवक और एक पुलिस वाले को गोली लगी है। लेकिन जब हमारी मांग पर स्याना थाने में मुकदमा लिखा ही जा रहा था तो बजरंग दल कोई आंदोलन क्यों करता। मैं दूसरी घटना में मौके पर मौजूद नहीं था। उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। इश्वर मुझे न्याय दिलाएंगे, मुझे पूरा भरोसा है।'
Published on:
05 Dec 2018 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
