
Bulandshahr News: बुलंदशहर में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस में शिकायत करने से था नाराज
Bulandshahr News: बुलंदशहर में घर में सो रहे एक व्यक्ति पर गांव के ही दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया । परिजन घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर जा ही रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घर में सो रहा था व्यक्ति
घटना जिले के गांव ककरई की है। मंगलवार रात मिंटू अपने घर में सोया हुआ था। उसी समय मोहल्ले के दो युवकों ने मिंटू पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों ने युवक के गले और पेट पर कई बार हमला किया। परिजनों ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल ले जाते समय रस्ते में ही उसकी मौत हो गई।
छोटे भाई ने लगाया आरोप
पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे मिंटू के छोटे भाई विजेंद्र ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि मरने से पहले भाई मिंटू ने बताया कि स्वराज और रमेश ने उस पर हमला किया है। विजेंद्र ने दोनों आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की है।
हत्या की वजह
मिंटू की पत्नी की मौत साल पहले हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद मिंटू अपने बच्चों और छोटे भाई के साथ रहता था। रविवार दोपहर को स्वराज(पड़ोसी) का मिंटू के भतीजे और छोटे भाई की पत्नी सेमामूली बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों ने इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की लेकिन पुलिस ने मामूली विवाद समझ कर करवाई नहीं की। अपने खिलाफ हुए शिकायत से स्वराज बहुत गुस्से में था। मंगलवार की रात स्वराज अपने दोस्त रमेश के साथ मिलकर मिंटू पर चाकू से हमला कर दिया।
मरने से पहले युवक ने दर्ज कराया बयान
पुलिस ने हत्या की वजह आपसी रंजिश बताया है। पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान को दर्ज कर लिया है। मिंटू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 May 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
