Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठीकरदा में एक ही समाज के दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में 11 जने घायल

दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम ठीकरदा में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर गुर्जर समाज के दो गुटों में जमकर झगड़ा हो गया। हथियारों से हमले में दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए, इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रैफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ठीकरदा में एक ही समाज के दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में 11 जने घायल

बूंदी जिला अस्पताल में घायलों का उपचार करते हुए।

हिण्डोली. दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम ठीकरदा में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर गुर्जर समाज के दो गुटों में जमकर झगड़ा हो गया। हथियारों से हमले में दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए, इनमें से दो की हालत गंभीर
होने पर उन्हें कोटा रैफर किया गया है।
दबलाना पुलिस के अनुसार सुबह किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। हथियारों से आधे घंटे तक चले इस संघर्ष में एक पक्ष के मुकेश गुर्जर, धनराज, नंदलाल गुर्जर घायल हुए। बीच बचाव में आए कांस्टेबल राजभंवर ङ्क्षसह और सूरज पर भी हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के हरदेव, बिरधीलाल, धनराज, तुलसीराम, मांगीलाल और रामलाल घायल हुए। इनमें हरदेव और तुलसीराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दोनों गुटों पर मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि झगड़े के पीछे पुरानी रंजिश कारण मानी जा रही है। नंदलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर एक पक्ष तथा मांगीलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया गया है। एएसआई दशरथ ने बताया कि झगड़े का कारण सामने नहीं आया है। दोनों पक्ष तथ्य बताने से बच रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।