18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिंग बजी और बालक के हाथों में फटा मोबाइल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मोबाइल पर फोन की रिंग बजने लगी तो कमल ने फोन को ज्यो ही अपने हाथ मे उठाया कि अचानक मोबाइल फट गया...

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

Dinesh Saini

Jun 01, 2018

Mobile Blast

बूंदी। बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के उमर गांव में आज अचानक फोन की बैटरी फटने से एक 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार उमर गांव
निवासी 12 वर्षीय कमल कुमार रेगर का मोबाइल घर पर चार्जिंग पर लगा हुआ था।

फोन आया तो बैटरी में ब्लास्ट
इस दौरान कमल के मोबाइल पर फोन की रिंग बजने लगी तो कमल ने फोन को ज्यो ही अपने हाथ मे उठाया कि अचानक मोबाइल की बैटरी फट गई। जिससे 12 वर्षीय कमल गंभीर रूप से झुलस गया।

हादसे की सूचना गांव में ज्यो ही पता चली तो आसपास के दर्जनों लोग वहां इकट्ठा हो गया। परिजनों व आस पास के लोगों की सहायता से घायल कमल को हिंडोली अस्पताल
लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कमल को भर्ती कर दिया गया। फिलहाल घायल कमल का उपचार जारी है।

वहीं इधर... सडक़ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो की मौत
नागौर। गोटन थाना क्षेत्र के धनापा की सरहद में शुक्रवार सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार जोधपुर जिले के चोडा निवासी महेन्द्र देवासी (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल छापला निवासी भागीरथ (30) को उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही भागीरथ की भी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गोटन अस्पताल पहुंची तथा शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया, हालांकि चोट ज्यादा होने के कारण घायल ने भी जोधपुर पहुंचते पहुंचते दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर गोटन बुलाया है, उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

और इधर...
भीलवाड़ा। कस्बे में शुकवार को बस स्टैंड के पास दो सांड आपस में लड रहे थे। लड़ते—लडते इनमें से एक सांड 25 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। जिससे सांड घायल हो गया। कुआं सूखा पड़ा था। बाद में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर दो सांडों की लड़ाई में एक सांड कुएं में गिर गया। कुआं सूख पड़ा था। कुएं में गिरने से सांड की कमर टूट गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रस्से व क्रेन की मदद से घायल सांड को बाहर निकाला व उपचार करवाया।