18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

132 केवी ग्रिड सब स्टेशन बनकर तैयार, गर्मी से पहले आधा दर्जन 33 सब स्टेशन जोडऩे की कवायद शुरू

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम का 132 केवी ग्रिड सबस्टेशन बनकर तैयार हो गया।

2 min read
Google source verification
132 KV grid sub station ready ready to add half a dozen 33 sub statio

केशवरायपाटन.राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम का 132 केवी ग्रिड सबस्टेशन बनकर तैयार हो गया।सब ग्रिड स्टेशन को उद्घाटन का कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा है। आधा दर्जन 33 केवी सब स्टेशनों में अब तक केशवरायपाटन ही इससे जोड़ा गया।प्रसारण निगम के सहायक अभियंता उपेन्द्र सिंह झाला ने बताया कि लगभग आठ करोड़ की लागत से बनकर तैयार सब ग्रिड से केशवरायपाटन, कापरेन, माधोराजपुरा, चितावा, मायजा को जोड़ा जाएगा। यह कार्य जयपुर विद्युत वितरण निगम को करना है। निगम ने अभी केशवरायपाटन को इससे जोड़ा है। उपखंड में बिजली संकट व लाइनों में फाल्ट आने, कम वॉल्टेज मिलने की समस्या को देखते हुए 132 केवी सब ग्रिड निर्माण की मांग लम्बे समय से उठाई जा रही थी।

गर्मी से पहले मिले लाभ
उपखंड मुख्यालय पर 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन बनकर तो तैयार हो गया, लेकिन इसका लाभ गर्मी से पहले उपभोक्ताओं को मिलता नहीं दिख रहा।जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से 33 केवी सब स्टेशनों को जोडऩे का कार्य कछुआ चाल से चलने से अब तक केशवरायपाटन ही जुड़ पाया है। कापरेन, माधोराजपुरा 33 केवी से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी लाइनें नहीं डाली गई। चितावा, मायजा, अरनेठा के 33 केवी सब स्टेशनों को जोडऩे का कार्य खेत खाली होने पर किया जाएगा। इस योजना का गर्मी में उपभोक्ताओं को लाभ मिलने की संभावना कम ही है।

दो कस्बे व 169 गांवों को राहत
सहकारी चीनी मिल चौराहा पर पंचायत समिति के सामने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम जयपुर की भूमि पर नव निर्मित 132 केवी सब स्टेशन ने आधा दर्जन 33 केवी सब स्टेशनों को जोडऩे के बाद दो कस्बे व 169 गांवों को विद्युत संकट से निजात मिल पाएगी। इधर, जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि अभी केशवरायपाटन को जोड़ दिया। पांच सब ग्रिड को जोडऩे का कार्य करवाया जा रहा है। अभी खेतों में फसल होने से लाइन डालने में बाधा आ रही है।