26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरड़दा बांध से तय समय पर नहीं मिलेगा जिले के 220 गांवों को पानी

जिले के बूंदी व तालेड़ा पंचायत समिति के 220 गांव ढाणियों में घर-घर नल कनेक्शन से मीठा पानी मिलने का सपना तय समय पर पूरा नहीं हो सका है।

3 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 26, 2025

गरड़दा बांध से तय समय पर नहीं मिलेगा जिले के 220 गांवों को पानी

गुढ़ानाथावतान. क्षेत्र के गरड़दा बांध में इंटेक वेल बनाने के लिए बांध को खाली करने के लिए की जा रही जल निकासी से बहता पानी।

गुढ़ानाथावतान.बूंदी. जिले के बूंदी व तालेड़ा पंचायत समिति के 220 गांव ढाणियों में घर-घर नल कनेक्शन से मीठा पानी मिलने का सपना तय समय पर पूरा नहीं हो सका है। गांवों में पेयजल लाइने डालने, टंकिया बनाने, पंप हाउस बनाने आदि काम अभी प्रगति पर ही है और विभाग इस साल के अंत तक पेयजल आपूर्ति शुरू करने के प्रयास में जुटा हुआ है। जबकि पूर्व में जून 2025 तक घर-घर पेयजल आपूर्ति शुरू करने की योजना थी।

अभी तक बांध में इंटेक वेल बनाने का काम ही शुरू नहीं हो पाया है तथा बीच में वन भूमि आने से पाइप लाइनों का काम भी अटका हुआ है। गरड़दा बांध से जिले के 220 गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने की परियोजना पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग काम करवा रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत गरड़दा पेयजल परियोजना के नाम से हो रहे इन कार्यों पर 238.4 लाख रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत अक्टूबर 2023 से काम शुरू हुआ था और जून 2025 तक सभी गांवों में गरड़दा से पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके तहत पाइप लाइन डालने व टंकियां बनाने का काम चल रहा है तथा जल्दी ही बांध में पुल बनाकर पानी के लिए इंटेक वेल बनाया जाएगा। इसके तहत बांध से पानी की नियमित निकासी की जा रही है, ताकि बरसात से पहले बांध के अंदर पुल बनाकर इंटेक वेल का निर्माण किया जा सके।

फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर
इस बहुप्रतीक्षित पेयजल योजना से गुढ़ानाथावतान व नमाना क्षेत्र के 220 गांव ढाणियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। गौरतलब है कि इन गांवों में लंबे समय से ग्रामीण हैंडपंपों का फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर थे। महिलाओं को दूर से सिर पर पानी लाना पड़ता था। अब घर-घर नल कनेक्शन हो गए है। जिससे ग्रामीणों में उत्साह है। लेकिन नालों में पानी आने का इंतजार लंबा होने से निराशा होने लगी है।

इन गांवों को मिलेगा योजना का लाभ
गरड़दा पेयजल परियोजना के तहत बूंदी पंचायत समिति के करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों व तालेड़ा पंचायत समिति के कुछ गांवों को भी पेयजल उपलब्ध होगा। लाभान्वित होने वाले गांवों में राजस्व गांवों के साथ छोटे मजरे भी शामिल है। इसके तहत नमाना, गरड़दा, सिलोर, सुंदरपुरा, लोईचा, धनातरी, नीम का खेड़ा, उलेड़ा, गुढ़ानाथावतान, रामनगर, मंगाल, हट्टीपुरा, रामगंजबालाजी, लालपुरा, माटूंदा आदि पंचायतों के 220 गांव ढाणियां लाभांवित होंगे।

आधा दर्जन स्थानों पर बन रहे हैं पंप हाउस
परियोजना के तहत गरड़दा बांध के पास होलासपुरा में फिल्टर प्लांट बन रहा है। इसके अलावा होलासपुरा, गरनारा, नीम का खेड़ा, नमाना, रामगंजबालाजी व गरड़दा में पंप हाउस बनाए जा रहे है। 22 गांवों में पानी स्टोरेज करने के लिए नई टंकियां भी बनाई गई है। जिनमें से तीन टंकियां अभी अधूरी है। जिन बड़े गांव कस्बों में पहले से टंकियां बनी हुई है वहां सीधे गरड़दा पेयजल परियोजना से पानी भरा जाएगा।

इनको भी मिलेगा गरड़दा का पानी
परियोजना में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि कोई भी परिवार पेयजल संकट में नहीं रहे। इसके लिए सर्वे के अनुसार गांव ढाणी से दूर खेतों में बसे परिवारों तक भी पाइप लाइन डाली जा रही है। सभी घरों में नल कनेक्शन भी दिए जाएंगे। गुढ़ानाथावतान पंचायत के पीली का खाना व छोगा मीणा का झोपड़ा का नाम सर्वे में शामिल नहीं होने से करीब 5 दर्जन परिवार पेयजल संकट में ही रहेंगे। इन परिवारों तक पाइप लाइन डालने के लिए ग्राम पंचायत ने भी विभाग को पत्र लिखा है,लेकिन अभी तक पाइप लाइन डालने का काम शुरू नहीं हो पाया है।

गरड़दा पेयजल परियोजना का काम जल्दी पूरा कर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति शुरू करने का प्रयास है। नए निर्देशानुसार इस साल दिसंबर माह तक काम पूरा करना है। जिन परिवारों तक पाइप लाइन नहीं डाली गई है वहां भी लाइन डालने की योजना है।
भंवर प्रसाद कुंभकार, सहायक अभियंता,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परियोजना खण्ड,बूंदी