scriptशंकरपुरा में 3 हजार लीटर वॉश किया नष्ट, 6 भट्टियां तोड़ी | 3 thousand liters washed in Shankarpura destroyed, 6 furnaces broken | Patrika News
बूंदी

शंकरपुरा में 3 हजार लीटर वॉश किया नष्ट, 6 भट्टियां तोड़ी

17 बोतल की अवैध शराब बरामद

बूंदीJan 16, 2021 / 09:32 pm

Abhishek ojha

शंकरपुरा में 3 हजार लीटर वॉश किया नष्ट, 6 भट्टियां तोड़ी

शंकरपुरा में 3 हजार लीटर वॉश किया नष्ट, 6 भट्टियां तोड़ी

हिण्डोली. दबलाना थाने से लगे शंकरपुरा गांव में काफी समय से हथकढ़ शराब का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। यहां पर शनिवार सुबह आबकारी पुलिस व दबलाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में वॉश नष्ट की व 17 बोतल कच्ची शराब जब्त कर तीन जनों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शंकरपुरा में लंबे समय से हथकढ़ शराब बनाने का कार्य जारी है। पुलिस व आबकारी विभाग यहां पर दर्जनों बार कार्रवाई कर चुका है। इसके बाद ही लोग हथकढ़ शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोग खुद शराब पीते हैं एवं अन्य स्थानों पर बेचते भी है। शनिवार को आबकारी विभाग निरीक्षक माघाराम, प्रहरी अधिकारी रामसहाय नरेड़ा, दबलाना थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां पर जाप्ते को देख कर आरोपी फरार हो गए। नारेड़ा ने बताया कि मौके पर 3 हजार लीटर वॉश नष्ट कर ,तीन जनों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया। मौके से 17 बोतल अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई। साथ ही 6 भटिया नष्ट की गई।

Hindi News / Bundi / शंकरपुरा में 3 हजार लीटर वॉश किया नष्ट, 6 भट्टियां तोड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो