बूंदी.कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का आक्रोश फूट पड़ा।
यहां कलक्ट्रेट के बाहर शनिवार को पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के पुतले के साथ प्रदर्शन किया। बाद में विरोध में 35 कांग्रेस कार्यकताओं ने गिरफ्तारियां दी। इससे पूर्व कार्यकर्ता अङ्क्षहसा सर्किल से कलक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली। कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचकर प्रधानमंत्री के पुतले के साथ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का यह सबसे बड़ा अलोकतांत्रिक फैसला है, जिसकी जितनी ङ्क्षनदा की जाए वह कम है।
इस दौरान बीज निगम निदेशक चर्मेश शर्मा, बूंदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकिरण मीणा, तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव याशीन कुरैशी, जगरूप ङ्क्षसह रंधावा, संजय तम्बोली, बाबूलाल वर्मा, पार्षद टीकम जैन, लोकेश ठाकुर,शैलेश सोनी, हारून खान, साबिर अली ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा, महेश दाधीच, मुकेश दाधीच ,इश्तियाक अली, सेवादल मुख्य संगठक राजकुमार सैनी,गोपाल दाधीच सहित मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।