25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागृति आंगन कार्यक्रम में 18 विद्यालयों के 57 बच्चों ने लिया मोटिवेशन

सुवासा. तालेड़ा उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोताडा भोपत विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय जागृति आंगन कार्यक्रम के तहत चौथे दिन का आयोजन किया गया, जिसमें 18 विद्यालयों के 57 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक डोगरा रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
जागृति आंगन कार्यक्रम में 18 विद्यालयों के 57 बच्चों ने लिया मोटिवेशन

सुवासा नौताड़ा भोपत रा उ मा वि में चल रहे जागृति आंगन कार्यक्रम में भाग लेते 20 विद्यालयों के बच्चे।

सुवासा. तालेड़ा उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोताडा भोपत विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय जागृति आंगन कार्यक्रम के तहत चौथे दिन का आयोजन किया गया, जिसमें 18 विद्यालयों के 57 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक डोगरा रहे।

नोताडा भोपत स्कूल के प्रधानाचार्य राम प्रकाश मीणा ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा विद्यार्थियों एवं विद्यालय के चहुंमुखी विकास करने के लिए राज्य भर के 100 राजकीय विद्यालय का जागृति आंगन कार्यक्रम में चयन किया गया है। इनमें से बूंदी जिले के तीन विद्यालयों का चयन हुआ है। चयनित विद्यालय में तालेड़ा उपखंड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोताडा भोपत, केशवरायपाटन उपखंड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मायजा, ङ्क्षहडोली उपखंड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चेता स्कूल का चयन किया गया है। सरकार के द्वारा प्रत्येक चयनित स्कूलों के लिए 5 दिन के कार्यक्रम के लिए 5 लाख का बजट दिया है।


विद्यार्थियों में आपस में संवाद के माध्यम से चर्चा कराई जा रही है कि अपने जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए। इसके लिए हमें क्या-क्या करना होगा। विजिट के दिन स्कूल में शैक्षिक विशेषज्ञों से बच्चों से वार्ता करवाई जा रही है। विद्यार्थियों को कुछ प्रेरक फिल्में दिखाई जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक डोगरा ने कहा कि बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके ही आगे बढऩा चाहिए।