20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 82 जोड़े हमसफर बने

कोटा दोसा मेगा स्टेट हाइवे पर रडी चडी गणेश मंदिर के सामने महावीर उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सर्व जातिए सामूहिक विवाह सम्मेलन में 61 जोड़े हमसफर बने। यहां सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गई। आचार्य आशीष गौतम ने मंत्रोच्चार के साथ गणेश स्थापना करवाई।

2 min read
Google source verification
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 82 जोड़े हमसफर बने

केशवरायपाटन. विवाह सम्मेलन में शामिल लोग।

केशवरायपाटन. कोटा दोसा मेगा स्टेट हाइवे पर रडी चडी गणेश मंदिर के सामने महावीर उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सर्व जातिए सामूहिक विवाह सम्मेलन में 61 जोड़े हमसफर बने। यहां सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गई। आचार्य आशीष गौतम ने मंत्रोच्चार के साथ गणेश स्थापना करवाई। गणेश वंदना के साथ सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। सम्मेलन में हाड़ौती संभाग से अलग अलग समाजों के जोड़े सुबह से ही आने लग गए थे। खाली खेत में आयोजित सम्मेलन में उत्साह से लोगों ने भाग लिया। महिला अपने अपने कैम्पों में वैवाहिक मांगलिक गीतों के साथ नृत्य कर रही थी। सम्मेलन में आए वर वधुओं के लिए अलग अलग 61 टेन्टों के कैम्प बनाए गए। वर पक्ष के लोग बरात के साथ वधु पक्ष के कैम्पों पर पहुंच कर तोरण की रस्म अदायगी कर मंड़प स्थल पर पहुंचे। शाम को आचार्य के सानिध्य में 61 पंडितों ने पाणिग्रहण संस्कार करवाए।
भामाशाह आगे आए
सर्व जातिए सामूहिक विवाह सम्मेलन में भामाशाहों का सहयोग रहा। बाबा रामलखन दास महाराज, बालकिशन कहालिया, गौरव मलिक और अन्य सामाजिक,धार्मिक संगठनो के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता दिनभर व्यवस्था पर निगरानी रखे हुए थे। समिति के अध्यक्ष रामपाल,सोनू दंडवाई,सुभाष गर्ग,ओमप्रकाश केवट, भारती लाल, जितेंद्र कुमार,मानङ्क्षसग गुर्जर,नमन शर्मा, गौरव मेघवाल के साथ समिति के कार्यकर्ता दिन भर व्यवस्था में जुटे रहे। हाइवे के पास होने से वाहनों की पार्किंग में परेशानी आई। की बार हाइवे पर वाहनों को निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

21 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे
कापरेन
. श्री यादें मां सेवा समिति कापरेन के तत्वावधान में आयोजित आदर्श सातधरा प्रजापत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन शनिवार देर शाम को बालोद रोड मुख्य ङ्क्षलक सडक़ पर विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में देर शाम को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 21 जोड़ो ने सात फेरे लिए और विवाह के पवित्र बंधन में वर वधुओं ने एक दूजे का हाथ थामा। विवाह सम्मेलन में समाज के पदाधिकारियों सहित समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने नव विवाहित वर वधुओं को सुखी दाम्पत्य जीवन और का आशीर्वाद दिया।अथितियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विवाह सम्मेलन केवल वैवाहिक संस्कार तक ही सीमित नहीं होकर समाज को एकजुट रहने और एक दूसरे की मदद,सहयोग के साथ ही दूसरे समाज को साथ लेकर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
विवाह सम्मेलन में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ समाज जिलाध्यक्ष घनश्याम डाबरिया, जिला उपाध्यक्ष हेमराज प्रजापति, बजरंग दल प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश,राष्ट्रीय भ्ष्र्टाचार निरोधक ब्यूरो एवं मानक संसाधन प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी,राजेन्द्र पाटनी, अम्बरीश व्यास,ललित मीणा, जेल ङ्क्षसह, दुर्गा लाल मीणा,सुरेश गुर्जर,राकेश प्रजापत, रामकिशन आदि मौजूद रहे। वहीं शहर से अन्य समाज के लोगों ने विवाह सम्मेलन में पहुंच कर सहयोग किया।

आज निकलेगी कलश यात्रा
नैनवां. अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल(लोहार) समाज सेवा समिति नैनवां-हिण्डोली के तत्वावधान में नैनवां में सोमवार को आयोजित किए जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पांचाल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा शाम पांच बजे डाक बंगला तिराहे पर स्थित महादेव मंदिर से रवाना होकर नगर रोड पर आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। रविवार रात को ही आयोजन स्थल पर भजन संध्या का आयोजन होगा।
सोमवार को सुबह वर-वधु की निकासी निकलेगी। पाणिग्रहण संस्कार के बाद दोपहर एक बजे आशीर्वाद व विदाई समारोह का आयोजन होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए 29 जोड़ो का पंजीयन हुआ है।