
सुवासा कस्बे में प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त आने पर लाभार्थियों ने किया कार्य शुरू।
सुवासा. तालेड़ा उपखंड के सुवासा कस्बे में 4 साल के इंतजार के बाद 83 लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त 15000 रुपए खाते में आने के बाद लाभार्थियों ने निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। जानकारी अनुसार 2021-22 मे सुवासा पंचायत में 170 प्रधानमंत्री आवास के मकान की सूची जारी हुई थी, जिसमें 2022-23 में 55 व 2023 24 में 22 परिवारों को इस योजना का फायदा मिला।
सरकार के द्वारा मात्र 77 परिवारों के मकान बनाने की स्वीकृति राशि जारी की गई। और 93 परिवार इस योजना से वंचित रह गए, जिससे इन परिवारों को इस योजना का फायदा नहीं मिला। बाद में कई लोगों ने मजबूरी में अपने पैसों से मकान बना लिए। वह अब अब इस योजना से बाहर हो गए हैं। इस मामले को लेकर 31 जनवरी 2025 को राजस्थान पत्रिका में 4 साल में बने मात्र 77 मकान 93 जरूरतमंद कर रहे हैं इंतजार समाचार प्रकाशित किया। समाचार प्रकाशन की बाद मुख्यमंत्री संयुक्त सचिव जगबीर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जिला कलक्टर बूंदी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। और प्रशासन हरकत में आया। उच्च अधिकारियों ने विकास अधिकारी से मामले की जानकारी ली।
उसके बाद 10 फरवरी 2025 को राजस्थान पत्रिका में 4 साल के इंतजार के बाद 84 जरूरतमंद लोगों के बनेंगे आवास शीर्षक समाचार प्रकाशित किया और सभी सूची में आए लोगों की मकान की जीरो टेकिंग की गई और लाभार्थियों के दस्तावेज तैयार करवाएं गए। इसके बाद भी लाभार्थियों के खाते में पहले किस्त नहीं आने से लाभार्थी परेशान हो रहे थे। 27 मार्च 2025 को राजस्थान पत्रिका में 80 प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत एक माह बाद भी किस्त नहीं आई शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया इसके बाद फिर प्रशासन हरकत में आया । और मई 2025 में सभी 83 लाभार्थियों के खाते में पहले किस्त 15000 रुपए विभाग के द्वारा डाल दी गई है, जिसके बाद सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास के मकान निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
4 साल के इंतजार के बाद हमारे खाते में पहली किस्त आने पर हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।
नंद किशोर महावर, सुवासा
प्रधानमंत्री आवास की अंतिम सूची में आने वाले 83 लाभार्थियों के खाते में विभाग के द्वारा प्रथम किस्त डाल दी गई है गांव में लाभार्थियों ने मकान निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं। पूर्व में 77 मकान प्रधानमंत्री आवास के बन चुके हैं।
प्रियंका पुरी, पंचायत प्रशासक सुवासा
इनका कहना है
सुवासा पंचायत में 2021-22 में 170 प्रधानमंत्री आवास की सूची जारी हुई थी, जिनमें से 77 मकान बन चुके हैं और बाद में 83 मकान की स्वीकृति जारी हुई थी, जिनमें सभी लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त 15000 रुपए डाली जा चुकी है। मकान का कार्य डीपीसी लेवल होने के बाद में दूसरी किस्त 45000 रुपए और छत डलने के बाद 60000 रुपए रुपए शौचालय बनाने पर 12000 रुपए और नरेगा में 90 दिन पूरे होने पर पूरा भुगतान लाभार्थी के खाते में आ जाएगा।
ओम प्रकाश, कनिष्ठ सहायक,सुवासा।
सुवासा पंचायत में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के सभी लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त 15000 रुपए की राशि का भुगतान लाभार्थी के खातों में कर दिया गया है और जिन लोगों ने डीपीसी लेवल का कार्य पूरा कर दिया है उनके खाते में दूसरी किस्त 45000 रुपए भी डाल दी गई है।
नीता पारीक, विकास अधिकारी, तालेड़ा
Published on:
11 May 2025 05:11 pm

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
