scriptमेहराणा के स्कूल में 92 बालिकाएं, टॉयलेट की व्यवस्था ही नहीं होने से खुले में शौच की मजबूरी | Patrika News
बूंदी

मेहराणा के स्कूल में 92 बालिकाएं, टॉयलेट की व्यवस्था ही नहीं होने से खुले में शौच की मजबूरी

सुवासा. तालेड़ा उपखंड के सीन्ता पंचायत के मेहराणा राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है। यहां पर जगह-जगह गंदगी की ढेर व शौचालय क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। स्कूल परिसर में शराब की बोतलें एवं महिला शौचालय के बाहर दरवाजे तक नहीं है और शौचालय के अंदर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं। मजबूरन बालिकाएं खुले में शौच करने को मजबूर है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार ग्राम स्कूल जनप्रतिनिधि व प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे बच्चों के अभिभावक भी परेशान है।

बूंदीFeb 07, 2025 / 11:35 am

Narendra Agarwal

सुवासा. तालेड़ा उपखंड के सीन्ता पंचायत के मेहराणा राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है। यहां पर जगह-जगह गंदगी की ढेर व शौचालय क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। स्कूल परिसर में शराब की बोतलें एवं महिला शौचालय के बाहर दरवाजे तक नहीं है और शौचालय के अंदर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं। […]

सुवासा. तालेड़ा उपखंड के सीन्ता पंचायत के मेहराणा राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है। यहां पर जगह-जगह गंदगी की ढेर व शौचालय क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। स्कूल परिसर में शराब की बोतलें एवं महिला शौचालय के बाहर दरवाजे तक नहीं है और शौचालय के अंदर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं। मजबूरन बालिकाएं खुले में शौच करने को मजबूर है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार ग्राम स्कूल जनप्रतिनिधि व प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे बच्चों के अभिभावक भी परेशान है।
जानकारी के अनुसार 1958 में मेहराणा गांव में प्राइमरी स्कूल सरकार के द्वारा खोला गया, जो 1992 में उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ। यहां पर 162 बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं, जिनमें से 92 बालिकाएं हैं। स्कूल परिसर में 14 कमरे बने हुए हैं, जिसमें 6 कमरे क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जो बंद पड़़े है। और आठ कमरे स्कूल के काम आ रहे हैं।
स्कूल में काफी समय से शौचालय क्षतिग्रस्त है। शौचालय बनाने के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। सफाई कर्मचारी के लिए बजट का अभाव है। बजट आने पर शौचालय बना दिया जाएगा। स्कूल के 6 कमरे क्षतिग्रस्त है। स्कूल की चारदीवारी छोटी है। स्कूल में काफी समय से रंग रोगन नहीं हुआ। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा जा चुका है। रात्रि के समय असामाजिक तत्वों के लोग दीवार पर चढक़र अंदर आ जाते हैं और गंदगी कर जाते हैं। इसके लिए भी कई बार पुलिस को पत्र लिखा जा चुका है,लेकिन इन लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
शालिनी सोनी प्रधानाध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहराणा
मेहराणा गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की समस्या की सूचना आई थी जिस पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित पीओ को निरीक्षण करने भेजा है रिपोर्ट आने पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
अर्चना तंवर खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी तालेड़ा
प्रत्येक स्कूल में महिला शौचालय साफ सुथरा होना जरूरी है बजट की कोई कमी नहीं है मेहराणा गांव की स्कूल में शौचालय क्षत्रियग्रस्त होने का मामले की जानकारी हमारे पास नहीं है ऐसा है तो शीघ्र ही जानकारी कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महावीर शर्मा जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी बूंदी
स्कूल का शौचालय क्षतिग्रस्त है नये शौचालय बनाने के लिए 2 महीने पहले 3 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं ठेकेदार अन्य जगह कर रहा है शीघ्र ही स्कूल में शौचालय बना दिया जाएगा।
सुनीता मीणा सरपंच सीन्ता

Hindi News / Bundi / मेहराणा के स्कूल में 92 बालिकाएं, टॉयलेट की व्यवस्था ही नहीं होने से खुले में शौच की मजबूरी

ट्रेंडिंग वीडियो