शालिनी सोनी प्रधानाध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहराणा
अर्चना तंवर खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी तालेड़ा
महावीर शर्मा जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी बूंदी
सुनीता मीणा सरपंच सीन्ता
सुवासा. तालेड़ा उपखंड के सीन्ता पंचायत के मेहराणा राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है। यहां पर जगह-जगह गंदगी की ढेर व शौचालय क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। स्कूल परिसर में शराब की बोतलें एवं महिला शौचालय के बाहर दरवाजे तक नहीं है और शौचालय के अंदर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं। मजबूरन बालिकाएं खुले में शौच करने को मजबूर है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार ग्राम स्कूल जनप्रतिनिधि व प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे बच्चों के अभिभावक भी परेशान है।
बूंदी•Feb 07, 2025 / 11:35 am•
Narendra Agarwal
सुवासा. तालेड़ा उपखंड के सीन्ता पंचायत के मेहराणा राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है। यहां पर जगह-जगह गंदगी की ढेर व शौचालय क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। स्कूल परिसर में शराब की बोतलें एवं महिला शौचालय के बाहर दरवाजे तक नहीं है और शौचालय के अंदर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं। […]
Hindi News / Bundi / मेहराणा के स्कूल में 92 बालिकाएं, टॉयलेट की व्यवस्था ही नहीं होने से खुले में शौच की मजबूरी
बूंदी
मांगली नदी में छोड़ रहे गरड़दा बांध का पानी
21 hours ago