
हिण्डोली. मेजनदी पेयजल योजना की पाइपलाइन में लीकेज सही करते हुए।
हिण्डोली. मेज नदी पेयजल योजना से हिण्डोली कस्बे के जलदाय विभाग के कार्यालय में स्थित सीडब्लूआर तक बड़ी पाइप लाइन बिछाकर तैयार है। टेस्टिंग के बाद कस्बे में जलापूर्ति शुरू करवा दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार कस्बे में पेयजल संकट के चलते गत वर्ष भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु लाल सैनी ने जलदाय विभाग प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मेज नदी से हिण्डोली तक पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति करवाने को कहा था। जिसमें कई अड़चनें आई उसे दूर किया गया। इस योजना में प्रोजेक्ट के अधिकारी दिन रात लगाकर 14 इंच मोटी पाइप लाइन बिछाकर टेस्टिंग करवा दिया था। लेकिन टेस्टिंग के दौरान लाइन दो-तीन जगह लीकेज होने से दोबारा लाइन सही की गई।
प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता जयादित्य शर्मा ने गहरी पाइपलाइन को गुरुवार रात तक दुरुस्त करवा कर जलदाय विभाग हिण्डोली के अधिकारी से टेस्टिंग करवाने को कहा है। पाइपलाइन टेस्टिंग का कार्य में एक-दो दिन लगने की संभावना है। लाइन में लीकेज नहीं मिले तो सोमवार से ही नई पाइपलाइन से जलापूर्ति होने की संभावना है।
मेज नदी से कस्बे तक 16 इंच मोटी पाइपलाइन बिछाई गई है । गत दिनों टेस्टिंग करने के दौरान दो-तीन जगह से लाइन में लीकेज निकल गए थे। मशीनों की मदद से लीकेज सही करवा दिए हैं। अब जलदाय विभाग हिण्डोली द्वारा लाइन को चेक कर जलापूर्ति करवानी है । सब कुछ सही रहा तो पेयजल संकट समाप्त हो जाएगा।
जयादित्य शर्मा, सहायक अभियंता जलदाय विभाग प्रोजेक्ट।
शुक्रवार को पाइपलाइन से लीकेज सही करवाए हैं। पाइप लाइन की टेस्टिंग करवाई जाएगी। सब कुछ सही रहा तो सोमवार से ही कस्बे के लोगों को बड़ी पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू करवा दी जाएगी। जलापूर्ति शुरू होने के बाद कस्बे में पेयजल संकट से निजात मिलने की संभावना रहेगी।
सुष्मिता सैनी, सहायक अभियंता जलदाय विभाग, हिण्डोली।
Published on:
15 Jun 2025 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
