25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के बसोली मोड़ पर बनेगा छह लेन ओवरब्रिज

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बसोली मोड पर एक तरफ बनने वाले ओवरब्रिज का अब दोनों तरफ निर्माण होगा

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Mar 23, 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के बसोली मोड़ पर बनेगा छह लेन ओवरब्रिज

हिण्डोली.बसोली मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर खुदी पड़ी सड़कें।

हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बसोली मोड पर एक तरफ बनने वाले ओवरब्रिज का अब दोनों तरफ निर्माण होगा, जिसके प्रस्ताव एनएचएआई के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली को भिजवा दिए गए हैं, जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिलने के संभावना है।

जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बसोली मोड़ राजमार्ग 148 डी को जोड़ता है। यहां पर गत वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक तरफ ओवर ब्रिज निर्माण के लिए करीब 25 करोड रुपए स्वीकृत किए थे, जिसके निर्माण कार्य संवेदक ने शुरू कर दिया था, लेकिन इस्टीमेट में तकनीकी खामियां होने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ने की संभावना थी। ऐसे में बड़ोदिया सरपंच राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बसोली मोड़ से गुजर रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को रोककर ज्ञापन सौंपा था। एवं यहां पर दोनों तरफ ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की, जिस पर यहां पर चले निर्माण कार्य को रुकवा कर एनएचएआई के अधिकारियों ने दोबारा प्रस्ताव तैयार कर दिल्ली भिजवा दिया हैं।

एनएचएआई के आधिकारिक सूत्रों की माने तो ढाकनी तिराहे से बसोली मोड़ के आगे करीब 15 सौ मीटर से अधिक तक दोनों ओर ओवर ब्रिज का निर्माण होगा, जो सिक्स लेन में बनेगा,जिससे रोड काफी चौड़ा होगा। यहां पर रिटेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि इस निर्माण कार्य में 65 से 70 करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना है।

चालक हो रहे परेशान
बसोली मोड़ पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य बंद पड़ा होने व दोनों तरफ की सड़क जगह-जगह खुदी होने से बसोली मोड़ पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।एनएच 148डी बसोली की ओर से आने वाले वाहन सीधे बूंदी की ओर जाते हैं, जो सड़क छोटी होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा रहता है। लोगों का कहना है कि यहां पर जल्द से जल्द ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो।

एनएच के अधिकारियों को चाहिए कि वह जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करें। ताकि यहां पर वाहन चालकों को राहत मिले। रात के समय यहां पर वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम के हालात बन जाते हैं।
मनमोहन धाभाई, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सथूर