18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदर्श एवं सौर ऊर्जा गांव को मिलेंगे एक करोड़ रुपए

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत आदर्श सौर ग्राम चयन व समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Dec 27, 2024

आदर्श एवं सौर ऊर्जा गांव को मिलेंगे एक करोड़ रुपए

जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक

बूंदी. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत आदर्श सौर ग्राम चयन व समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर कहा कि इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करने का प्रावधान है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अन्य आवेदनों पर भी समय रहते उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि योजना का लाभ लोगों को मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम कुसुम योजना में अधिकाधिक आवेदन करवाए जाएं।

इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत बूंदी जिले में 5 हजार से अधिक की आबादी वाले राजस्व गांव को आदर्श सौर गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। सौर गांव का चयन करने के लिए इनराजस्व गांवों की एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी,जिसके लिए छह महीने का समय निर्धारित किया जाएगा। प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले आदर्श सौर ऊर्जा गांव को एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इन गांवों का किया चयन
जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता के.के.शुक्ला ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले के सात गांवों का चयन किया गया। इनमें तालेड़ा, डाबी, धनेश्वर, बुधपुरा, करवर, गोठडा व माटूंदा शामिल है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत चयनित गांवों में से एक आदर्श सौर ग्राम का चयन किया जाएगा। चयनित गांवों में आमजन से आवेदन लेकर सोलर रूफ टॉप स्थापित करवाए जाएंगे।

सबसे ज्यादा किलोवाट क्षमता के प्लांट स्थापित करने वाले गांव को आदर्श सौर ग्राम का दर्जा दिया जाएगा। आदर्श सौर ग्राम को एक करोड की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस राशि का उपयोग गांव में सौलर प्लांट की स्थापना के लिए किया जा सकेगा, ताकि बिजली पर निर्भरता नहीं रहे और बिजली की आवश्यकता सौर ऊर्जा से ही पूरी हो सकेगी।

यह मिलेंगे फायदे
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी मिलती है। एक किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 60 हजार रुपए और 3 किलोवाट या उससे ज्यादा के सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती है। इस योजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। ज्यादा बिजली पैदा करके सरकार को भी बिजली बेची जा सकती है। वहीं लोगों को आर्थिक बचत भी होगी।