24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG:भगवान भरोसे जिले का अस्पताल…AC बंद तो चिकित्सकों ने टाले ऑपरेशन…

गर्मी में रोगियों की फजीहत, बदइंतजामी से पसीने पसीने हो रहे मरीज

2 min read
Google source verification
ac kharaab Operation canceled Behavior patient in summer

OMG:भगवान भरोसे जिले का अस्पताल...ac बंद तो चिकित्सकों ने टाले ऑपरेशन...

बूंदी. ‘सा’ब रातभर से भूखे प्यासे बैठे हैं, अब दोपहर के 12 बज गए। ऐन वक्त पर सर्जन बोल रहे हैं कि मशीन खराब हो गई, ऑपरेशन नहीं होंगे। ऐसे में हम गरीब क्या करें। कहां जाएं।’ यह पीड़ा थी सोमवार को बूंदी जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के बाहर सुबह सात बजे से बैठे रोगी व उनके परिजनों की।

सुबह करीब 11 बजे ऑपरेशन थिएटर में निश्चेतन चिकित्सक व स्टॉफ ने ऑपरेशन करवाने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि थिएटर में लगे एसी खराब हो रहे हैं, भीषण गर्मी के चलते थिएटर में गर्मी व दम घुटने जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। ऐसे में टेबल पर लेटा रोगी व ऑपरेशन करने वाले सर्जन सहित पूरा स्टॉफ पसीने में तरबतर रहता है।


इन हालातों में अब ऑपरेशन नहीं किए जा सकते। इधर, थिएटर में काम बंद होने के बाद गर्मी में ऑपरेशन का इंतजार कर रहे रोगी व परिजनों ने रोष व्यक्त किया। हालांकि उनकी सुनने वाला यहां कोई नहीं था। सारे ऑपरेशन किए निरस्त ऑपरेशन थिएटर में सोमवार सुबह से चार रोगियों के ऑपरेशन किए गए। इसके बाद तीन रोगियों के ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया गया।

गर्मी के कारण थिएटर में वातावरण अनुकूल नहीं होने के कारण ऑपरेशन टाल दिए गए। निश्चेतन चिकित्सक ने मंगलवार सहित अन्य दिनों में होने वाले ऑपरेशन भी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि थिएटर के एयर कंडिशनर ठीक नहीं होने तक ऑपरेशन बंद रखेंगे।

कोई नहीं सुन रहा...


रविवार रात को 12 बजे से भूखे प्यासे अस्पताल में बैठे हैं। सोमवार को दोपहर के 12 बजे ऑपरेशन से ऐन वक्त पर मना कर दिया। बोल रहे हैं ऑपरेशन नहीं करेंगे। अब कब करेंगे यह भी पता नहीं।
सत्यप्रकाश सैनी, होली का खूंट निवासी


हरणिया का ऑपरेशन करवाने के लिए नैनवां से बूंदी अस्पताल आए हैं। पांच दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। रातभर से भूखे प्यासे ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं। अब चिकित्सक ऑपरेशन से मना कर रहे हैं। ऐसे में अब कब तक यहां पड़े रहें।
अब्दुल करीम, नैनवतीन बार भेजा पीएमओ को पत्र


ऑपरेशन थिएटर के एसी खराब होने का पीएमओ को तीन बार पत्र भेजा है। फिर भी कोई सुनवाई नहीं है। थिएटर में गर्मी व सफोकेशन हो रहा है। इसमें खिडक़ी व दरवाजे नहीं होते। ऐसे में काम करना बहुत मुश्किल हो रहा है। थिएटर की व्यवस्थाएं सही नहीं होगी, तब सभी ऑपरेशन बंद रहेंगे।
डॉ.अनिल गुप्ता, निश्चेतन चिकित्सक, बूंदी


थिएटर में एसी खराब है, जब तक सभी व्यवस्थाएं अनुकूल नहीं हो जाती। तब तक सभी सर्जन ने ऑपरेशन नहीं करने का निर्णय किया है। मरीजों के हित को देखते हुए वर्तमान हालातों में ऑपरेशन नहीं किए जा सकते।
डॉ.प्रभाकर विजय, विभागाध्यक्ष, सर्जरी जिला अस्पताल,

बूंदी एसी ठीक करने वाले मिस्त्री आ गए हैं। उनसे चैक करवा रहे हैं। थिएटर के एसी खराब हैं, तो मिस्त्री रिपोर्ट दे, उक्त रिपोर्ट जिला कलक्टर के पास रखेंगे। वहां से स्वीकृति मिलने पर नए एसी लगाए जाएंगे। रोगी तो परेशान हो रहे हैं, पर हम क्या करें?
डॉ.टी.सी. महावर, कार्यवाहक पीएमओ जिला अस्पताल,