20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bundi Big News : घूस के ढाई लाख रुपये लेकर भागा सहायक निदेशक उद्यान, बूंदी एसीबी ने घर से दबोचा

बूंदी के खोजागेट स्थित कार्यालय में की कार्रवाई, बाइक से देवपुरा आवास पर भागा घूसखोर सहायक निदेशक

less than 1 minute read
Google source verification
Bundi Big News : घूस के ढाई लाख रुपये लेकर भागा सहायक निदेशक उद्यान, बूंदी एसीबी ने घर से दबोचा

Bundi Big News : घूस के ढाई लाख रुपये लेकर भागा सहायक निदेशक उद्यान, बूंदी एसीबी ने घर से दबोचा

बूंदी. यहां एसीबी टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सहायक निदेशक उद्यान रामप्रसाद मीणा को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। सहायक निदेशक ने यह राशि सोलर प्लांट लगाने वाले ठेकेदार से ली है।

एसीबी को सोलर प्लांट ठेकेदार पुरुषोत्तम शर्मा ने परिवाद दिया, जिसमें बताया था कि सोलर प्लांट फाइलों के वेरिफिकेशन की एवज में सहायक निदेशक 5 लाख रुपए मांग कर रहा है। एसीबी ने सोलर ठेकेदार के परिवाद का सत्यापन कराया। जिसमें सहायक निदेशक के रुपए मांगने की पुष्टि हुई। एसीबी ने जाल बिछाया और सोमवार को बूंदी के खोजागेट स्थित सहायक निदेशक के कार्यालय में कार्रवाई की। ट्रेप की कार्रवाई एसीबी के डिप्टी ज्ञानचंद, सीआइ ताराचंद, शिवनारायण सोनी, जितेन्द्र सिंह, चंद्रेश गोयल, राजकमल, रामसिंह, प्रेमप्रकाश कटारा ने की।

कार्रवाई की भनक लगते ही भागा, देवपुरा स्थित आवास से पकड़ा
कार्रवाई की भनक लगते ही सहायक निदेशक मीणा कार्यालय से बाइक से फरार हो गया। तब एसीबी टीम ने पीछा किया और सहायक निदेशक मीणा को उसके देवपुरा स्थित किराए के आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम सहायक निदेशक के घर पर दिया।

बेशर्म दिखा घूसखोर
एसीबी टीम घूसखोर रामप्रसाद को एसीबी चौकी पर लेकर आई तो बेशर्मी की हद दिखाते हुए मीडिया कर्मियों के सामने हंसते हुए फोटो खिंचवाया। मीडिया कर्मियों से यह कहते हुए एसीबी चौकी में गया कि ऐसा मौका कभी-कभी आता है। वह फोटो खींचने के दौरान नीचे नहीं बैठा।

प्रति फाइल मांगता था 4 हजार रुपये
सहायक निदेशक प्रत्येक फाइल के वेरिफिकेशन के 4 हजार रुपये मांगता था। नहीं देने पर फाइलों को ऑफिस में अटका कर रखता था। सहायक निदेशक मीणा की इस हरकत से सारे किसान और ठेकेदार परेशान थे। मजबूरी में सोलर ठेकेदार ने एसीबी की शरण ली।