29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहर की दीवार पर ही करवा दी प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति

ग्राम पंचायत लालपुरा के बागदा गांव के ओड परिवारों के लिए भूमि नहीं मिलने के बाद पंचायत ने सीएडी की भूमि पर ही प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिया

2 min read
Google source verification
Acceptance of the Prime Minister's residence on the canal wall

Prime Minister's residence

रामगंजबालाजी. ग्राम पंचायत लालपुरा के बागदा गांव के ओड परिवारों के लिए भूमि नहीं मिलने के बाद पंचायत ने सीएडी की भूमि पर ही प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिया।
बागदा गांव के कुछ ओड परिवार दौलाड़ा वितरिका की दीवार किनारे कई वर्षों से झौपडिय़ा बनाकर रह रहे हैं। इन परिवार के लोगों के प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम आने के बाद भी इन्हें भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी। इधर, पंचायत व राजस्व विभाग ने सीएडी की भूमि पर इन्हें प्रधानमंत्री आवास बनाने की स्वीकृति दे दी।

इतना ही नहीं उक्त भूमि की जीओ टेकिंग करवाकर निर्माण कार्य के लिए पहली किश्त डलवाने की तत्कालीन सचिव ने पहल कर दी। इधर, इस बात का पंचायत प्रसार अधिकारी की ओर से निरीक्षण के दौरान यह बात उजागर होने के बाद राशि नहीं डाली गई। पंचायत में लगभग आधा दर्जन परिवार ऐसे है, जिनके पास भूमि नहीं है।

प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गए। जबकि पंचायत में दर्जनों बीघा भूमि सिवायचक है, लेकिन इन परिवारों के लोगों को पंचायत आवासों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करवा पा रही। राजस्व विभाग भी आवास स्वीकृत होने के बाद भी भूमि का निस्तारण नहीं कर पाया है।

दूषित पानी पीने की मजबूरी, कोई सुनवाई नहीं कर रहा
केशवरायपाटन. कस्बे के वार्ड १६ के उपभोक्ताओं को दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को मिट्टी युक्त पानी को बर्तन में रखकर छानने के बाद भी मिट्टी निकल रही है। बर्तन के पैदे में मिट्टी जमा रहती है। लोग इसी पानी को पी रहे हंै।

इस समस्या से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं को अवगत करा दिया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड के बाशिंदे एवं भाजपा बूथ चलो के प्रभारी तृप्ती गौरव बाहेती ने बताया कि लोग दूषित पानी से परेशान हो चुके , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

इधर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन सिंह ने बताया कि मटमेला पानी की शिकायत मिलने के बाद कल्याणराय मंदिर के पास वाले नलकूप से पानी की सप्लाई बंद करवा दी। सोमवार को नलकूप के पाइप की जांच करवाई जाएगी।

Story Loader