
भेड़ चोरी का एक माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
कापरेन. क्षेत्र के डोलर गांव में बाड़े से भेडों की चोरी के आरोप पिछले एक माह से फरार चल रहे आरोपी फारुख मोहम्मद पुत्र युसुफ मोहम्मद निवासी मस्जिद वाली गली गोबिन्द नगर कोटा को कापरेन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी भेड़ों की चोरी की वारदात में वाहन चलाने की घटना में शामिल है।
थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि डोलर गांव में 21 अगस्त की रात्रि को मुकेश गुर्जर के मकान के पास ही स्थित बाड़े से अज्ञात बदमाश करीब दो दर्जन भेड़े चोरी कर फरार हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट डोलर निवासी मुकेश गुर्जर ने थाने पर आकर दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम ने कॉल डिटेल आदि के माध्यम से भेड़ चोरी के प्रकरण में दो चोर बदमाशों अब्दुल बारी और कालु बंजारा को गिरफ्तार किया गया,लेकिन इस प्रकरण में एक आरोपी फारुख मोहम्मद पुलिस टीम की पकड़ में नही आने से घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस तलाश में जुटी हुई थी।थानाधिकारी ने बताया कि भेड़ चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार सभी आरोपी कोटा में मीट की दुकान चलाते हैं और दुकान के लिए ही भेड़ बकरियों की चोरी करते हैं।
Published on:
27 Sept 2022 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
