28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों पर कार्रवाई, खनन माफिया पकड़ से बाहर

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध खनन व परिवहन पर सख्त कार्रवाई कर इसे रोकने के लिए प्रदेश के तमाम अधिकारियों को निर्देश दे रखे है, जिससे की खनन माफिया पर पूरी तरह लगाम लग सके। इसके बावजूद बरड़ क्षेत्र में ना तो अवैध खनन रुक रहा है ना अवैध परिवहन।

2 min read
Google source verification
मजदूरों पर कार्रवाई, खनन माफिया पकड़ से बाहर

डाबी. बरड़ क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन।

बूंदी.डाबी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध खनन व परिवहन पर सख्त कार्रवाई कर इसे रोकने के लिए प्रदेश के तमाम अधिकारियों को निर्देश दे रखे है, जिससे की खनन माफिया पर पूरी तरह लगाम लग सके। इसके बावजूद बरड़ क्षेत्र में ना तो अवैध खनन रुक रहा है ना अवैध परिवहन। गत दिनों हुई कार्रवाई में श्रमिक व कुछ वाहन तो पकड़ में आए है। खनिज विभाग ने अब अभियान 4893 टन खनिज जब्त किया है, लेकिन पुलिस प्रशासन के हाथ मुख्य अवैध खननकर्ताओं तक नहीं पहुंच पा रहे है, वहीं खनिज विभाग भी जुर्माना तय कर इतिश्री कर रहा है,
अवैध खनन पर सख्ती के बावजूद बरड़ क्षेत्र में सिवायचक, राजस्व भूमियों व खंडित लीज पर बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा है। यहां से खनन के सैकड़ों टन सेण्ड स्टोन रोजाना निकाल कर सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की चपत लगाई जा रही है। मौके पर डम्पर, एलएनटी, जेसीबी, ट्रैक्टर मय कंप्रेशर, लोडर सहित अन्य साधन बड़े स्तर पर खनन करते देखे जा सकते है।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक श्रमिक एवं वाहन जब्त किए गए है, लेकिन यह सब किसके है, इनका मालिक कौन है यह अब तक उजागर नहीं हुआ है और ना ही किरी लीज मालिक की अवैध खनन में गिरफ्तार हुई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र में पिछले दस दिवस में हुई पुलिस कार्यवाही ने खनिज व राजस्व विभाग की पोल खोल कर रख दी हैं। पुलिस ने राजस्व व सिवायचक भूमि पर अवैध खननकर्ताओं पर कार्रवाई की है, वहीं खनिज विभाग की माने तो बरड़ क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा है।

लीज धारक पर नहीं होती कार्रवाई
क्षेत्र में ज्यादातर अवैध खनन लीज सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर कर किया जा रहा है। इसकी जानकारी विभागीय तंत्र को होने के बाद भी लीज धारक खननकर्ताओं पर न लगाम लगाई जा रही, ना ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। कई लीज धारक ऊंचे रसूखात के चलते बच निकलने में कामयाब हों रहे है। कुछ मिलीभगत के खेल से हो रहा है।

केस एक
दो अप्रेल को पुलिस व खनिज विभाग की कार्रवाई में पराणा क्षेत्र में मौके पर से लीज सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर खनन करते हुए पाए जाने पर एक लोडर, एक डंपर, दो मोटरसाइकिल सहित शिवराज, मुकेश, शाहरुख व हेमेंद्र को गिरफ्तार किया, लेकिन लीज धारक अब तक पकड़ से
बाहर है।

केस दो
चार अप्रेल को नरौली में अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर एक ट्रैक्टर मय कंप्रेशर व एक मोटर साइकिल सहित लाम्बाखोह निवासी लालचन्द बैरागी पुत्र तुलसीदास बैरागी व बाजुन्दा थाना बदनौर जिला ब्यावर निवासी भीमा मेघवाल पुत्र मांगू मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। वहीं खनिज विभाग ने अवैध खनन करने पर एक लाख 54 हजार 560 रुपए का जुर्माना लगाया, लेकिन मुख्य खननकर्ता यहां भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

केस तीन
खनिज विभाग की टीम ने आठ अप्रेल को डाबी माळ में एक लीज पर अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर मय कंप्रेशर के जब्त किए है। खनिज विभाग ने अवैध खनन करने पर लगभग 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।