
एडवोकेट अंचल राठौर सैंट्रल नोटरी पब्लिक नियुक्त
बूंदी. बूंदी अभिभाषक परिषद के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट अंचल राठौर को सेंट्रल नोटरी पब्लिक नियुक्त किया गया। अंचल राठौर की नियुक्ति भारत सरकार के केंद्रीय विधि मंत्री व भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय ने बूंदी के एडवोकेट अंचल राठौर को सेंट्रल नोटरी पब्लिक नियुक्त किया हैं।
अंचल राठौर के साथ अमित निंबार्क, राजकुमार गौतम, भंवर सिंह राणावत, बाबूलाल शर्मा आदि की नियुक्ति भी की गई है। अंचल राठौर ने उनकी नियुक्ति पर कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के सांसद ओम बिरला का आभार जताया है। अंचल राठौर की नियुक्ति पर बूंदी नगर परिषद सभापति महावीर मोदी अभिभाषक परिषद बूंदी ने बधाई दी।
Published on:
14 Sept 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
